Friday, Apr 26 2024 | Time 05:54 Hrs(IST)
image
दुनिया


तुर्की में 210 सैनिकों को हिरासत में लेने के आदेश

इस्ताम्बुल 26 अप्रैल (शिन्हुआ) तुर्की में 2016 में सरकार को अपदस्थ करने के प्रयासाें को अंजाम देने वाले समूह के साथ संबंध होने के आरोप में सरकार ने 210 सैनिकों को हिरासत में लिए जाने के आदेश दिए हैं।
एनटीवी ब्राडकॉस्टर की रिपोर्ट के मुताबिक मुख्य लोक अभियोजक कार्यालय के आदेश पर पुलिस ने इन सैनिकों को हिरासत में लेने का अभियान शुरू किया गया है।
तुर्की सरकार का आरोप है कि जुलाई 2016 में सरकार के खिलाफ विद्रोह के दौरान संघर्ष में 250 लोग मारे गये थे।
टंडन जितेन्द्र
शिन्हुआ
image