Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:34 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अधीक्षण अभियंता एक लाख रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

अधीक्षण अभियंता  एक लाख रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

चंडीगढ़,15 मई (वार्ता) पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने सोमवार मोहाली में जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग में अधीक्षण अभियंता को एक लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि आर के गुप्ता को मुक्तसर साहिब निवासी लखपत राय की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। उसने आरोप लगाया कि वह एक सरकारी ठेकेदार के साथ काम कर रहा है, जिसे मुक्तसर के गाँव खुनान में सुरक्षित पेयजल आपूर्ति योजना को बढ़ाने के लिए एक निविदा आवंटित की गई थी। उसने आरोप लगाया कि आर के गुप्ता ने लंबित बिलों को निपटाने और उक्त परियोजना की निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए दो लाख रुपये रिश्वत माँगी, लेकिन सौदा एक लाख रुपये में तय हुआ है। शिकायत पर तुरंत कारवाई करते हुए आरोपी को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा।

आरोपी के खिलाफ विजीलेंस थाना बठिंडा में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जाँच जारी है।

विजय.श्रवण

वार्ता

image