Friday, Apr 26 2024 | Time 20:04 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


स्वराज इंडिया ने गांव में शराब के ठेके खोलने की शर्त का स्वागत किया

स्वराज इंडिया ने गांव में शराब के ठेके खोलने की शर्त का स्वागत किया

चंडीगढ़, 19 नवम्बर(वार्ता) स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने हरियाणा के गांवों में शराब के ठेके खोले जाने पर शर्त लगाने सम्बन्धी हरियाणा सरकार के फैसले का स्वागत किया है।

श्री यादव ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि स्वराज इंडिया ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान ग्राम सभा की सहमति के बाद ही ठेका खोलने की मांग उठाई थी। उसी दिशा में सरकार का यह कदम स्वागतयोग्य है। उन्होंने राज्य की जनता को इस फैसले की जानकारी तुरंत मुहैया कराने की भी मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि गत वर्ष ग्राम पंचायतों के फैसलों को नकार कर तथा अवैध शराब की बिक्री का हवाला देकर गांवों में ठेके खोल दिये गये।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा मंत्रिमंडल की गत सोमवार को हुई बैठक में फैसला लिया गया था कि गांव में शराब का ठेका खोलने के लिए ग्राम पंचायत की सहमति की जगह ग्राम सभा की सहमति का प्रावधान किया जाएगा। यदि 10 फीसदी मतदाताओं ने विरोध किया तो उस गांव में ठेका नहीं खोला जाएगा।

रमेश1925वार्ता

image