Friday, Apr 26 2024 | Time 21:36 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वाहनों की बिक्री मामले में तेदेपा नेता गिरफ्तार

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वाहनों की बिक्री मामले में तेदेपा नेता गिरफ्तार

हैदराबाद 13 जून (वार्ता) आंध्र प्रदेश में पुलिस ने तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक जे सी प्रभाकर रेड्डी और उनके बेटे अश्मित रेड्डी को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वाहनों की बिक्री मामले में शनिवार को उनके बंजारा हिल्स स्थित घर से गिरफ्तार किया।

श्री प्रभाकर रेड्डी और उनके बेटे पर फर्जी दस्तावेजों के जरिये बीएस-4 के नाम पर बीएस-3 इंजन वाले वाहन बेचने का आरोप है। इससे पहले पुलिस ने शुक्रवार को ईएसआई अस्पतालों के लिए दवाइयों तथा उपकरणों की खरीद में कथित अनियमितता मामले में पूर्व श्रम मंत्री एवं तेदेपा नेता किंजारापू अचननायडू को गिरफ्तार किया था।

तेदेपा नेता और उनके बेटे को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अनंतपुर जिले ले गयी।

श्री प्रभाकर रेड्डी ने फर्जी दस्तावेजों के जरिये बीएस-3 इंजन वाले करीब 154 वाहनों काे बीएस-4 बताकर पंजीकरण कराया था। उन पर वाहनों के पंजीकरण के नियमों का उल्लंघन करने और फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करने का भी आरोप है।

पुलिस सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद प्रभाकर रेड्डी को अनंतपुर की एक अदालत में पेश करेगी।

श्री प्रभाकर रेड्डी तेदेपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद जे सी दिवाकर रेड्डी के छोटे भाई हैं। दोनों भाई परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर जटाधारा कंपनी ट्रैवल्स चलाते हैं।

रवि, यामिनी

वार्ता

image