Friday, Apr 26 2024 | Time 09:36 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उप्र में शिक्षकों की चयन प्रक्रिया अंतिम चरण

उप्र में शिक्षकों की चयन प्रक्रिया अंतिम चरण

लखनऊ, 26 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में है और तीन चार-माह में विद्यालयों में उनकी नियुक्ति हो जायेगी।

विधान परिषद में शुक्रवार को प्रश्न प्रहर के दौरान शिक्षक दल के नेता ओम प्रकाश शर्मा ने बुलन्दशहर जिले के सहायिक हाई स्कूल तथा इण्टरमीडिएट काॅलेज में प्रशिक्षित स्नातक वेतनमान तथा प्रवक्ता वेतनमान के सृजित पदों के सापेक्ष शिक्षकों की संख्या के संबंध में उप मुख्य मंत्री दिनेश शर्मा से प्रश्न किया।

श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों की कमी है और शिक्षकों की चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में और अगले तीन-चार माह में नये शिक्षक मिल जायेंगे और जहां कमी है उन स्कूलों में उनकी तैनाती कर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि जहां स्कूलों में शिक्षक कम हैं वहां अवकाश प्राप्त शिक्षक एवं पीटीए योजना के तहत शिक्षक छात्रों को पढ़ा रहे हैं ।

इसके पहले शिक्षक दल के हेम सिंह पुण्डीर ने लखनऊ विश्वविद्यालय में फर्जी मार्कशीटे बनाने के प्रकरण में उप मुख्यमंत्री ड0 दिनेश शर्मा ने प्रश्न किया। श्री शर्मा ने कहा कि फर्जी मार्कशीट का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में विश्वविद्यालय से 18 अप्रैल को पत्र मिला । इस संबंध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से दोषी अथवा संदिग्ध व्यवक्तियों के संबंध में अवगत कराने का अनुरोध किया गया है। सरकार ने तीन मई को लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलसचिव से आख्या मांगी है।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा विगत तीन वर्षों से छात्रों की फोटोयुक्त एवं दस सिक्योरिट फीचरयुक्त मार्कशीट का निर्माण किया जा रहा है। नेशनल एकेडमिक डिपोजिटरी योजना के तहत पिछले दो वर्ष से डाटा स्टोर कर रही है। साथ ही पुराने टैबुलेशन चार्टों की स्कैनिंग कराकर डिजटलाइजेशन का काम किय जा रहा है। पुराने टैबुलेशन चार्टों का लेमिनेशन किया जा रहा है। इस मामले में दोषी अथवा संदिग्ध व्यक्तियों के संबंध पुलिस विभाग कार्रवाई कर रही है। इस तरह के तीन चार मामले प्रकाश में आये हैं।

प्रश्न प्रहर में कांग्रेस के दीपक सिंह ने प्रदेश में मनरेगा मजदूरी प्रति मजदूर निर्धारित किये जाने के संबंध में

ग्राम्य विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 महेन्द्र सिंह से प्रश्न किया। श्री सिंह ने कहा कि मनरेगा मजदूरी भारत सरकार तय करती है। राज्य में फिलहाल 182 रुपये मनरेगा में मजदूरी दी जा रही है। राज्य सरकार मजदूरों के हितों के लिए काम कर रही है। उन्हाेंने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि मनरेगा मजदूरी बढ़े । कुछ राज्यों में यह मजदूरी उत्तर प्रदेश से कम है और कुछ में अधिक भी है।

इसके अलावा शिक्षक दलके के धुव्र कुमार ने अजमगढ़ मण्डल में अवकाश प्राप्त शिक्षकों को पेंशन के संबंध में ड0 दिनेश शर्मा से प्रश्न किया। उन्होंने बताया काि आजमगढ़ में 79, मऊ में 49 और बलिया में 90 कुल 218 सेवानिवृत्त शिक्षकों की पेंशन के मामले लंबित हैं। उन्हाेंने कहा कि लम्बित होने का कारण आजमगढ़ में संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में ज्येष्ठ लेखा परीक्षक एवं लेखा परीक्षक कार्यरत न होना है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की कमी के कारण पेंशन के मामले लंबित हैं । उन्होंने आश्वासन दिया कि अवकाश प्राप्त शिक्षकों को जल्द ही पेंशन दिला दी जायेगी ।

त्यागी

वार्ता

More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image