Saturday, Jun 3 2023 | Time 12:22 Hrs(IST)
image
खेल


पाकिस्तान-वेस्टइंडीज़ के बीच वनडे मुक़ाबले अब मुल्तान में खेले जाएंगे

पाकिस्तान-वेस्टइंडीज़ के बीच वनडे मुक़ाबले अब मुल्तान में खेले जाएंगे

कराची, 31 मई (वार्ता) पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज़ के साथ होने वाली घरेलू सीरीज़ के कार्यक्रम में बदलाव किया है। रावलपिंडी के पड़ोसी शहर इस्लामाबाद में चल रही राजनीतिक अस्थितरा के कारण अब वनडे मुक़ाबले मुल्तान में खेले जाएंगे। मैदान के अलावा कार्यक्रम में और कोई बदलाव नहीं किया गया है और वनडे सुपर लीग के यह मैच आठ, 10 और 12 जून को खेले जाएंगे।

वनडे मैच रावलपिंडी में खेले जाने थे लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मुल्तान को बैक-अप के तौर पर रखा था। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान संभावित रूप से आने वाले दिनों में राजधानी में विरोध रैलियों की योजना बना रहे हैं। मूल विरोध रैली 25 मई को हुई थी, लेकिन आने वाले दिनों में इस तरह की और रैलियों के होने की संभावना है।

मुल्तान इकलौता बैक-अप मैदान था क्योंकि कराची और लाहौर में नई पिच लगाई जा रही है जबकि पेशावर के स्टेडियम में नवीनीकरण का काम चल रहा है।

दक्षिण पंजाब में स्थित मुल्तान में मैच वाले दिनों पर तापमान के 40 डिग्री रहने की उम्मीद है। गर्म मौसम के कारण पाकिस्तान ने इससे पहले इस महीने में कभी उच्च स्तरीय क्रिकेट का आयोजन नहीं किया है।

गर्मी के मौसम में पीसीबी ने अपने ज़्यादातर कैंप उत्तरी इलाकों में आयोजित किए हैं जहां मौसम थोड़ा बेहतर रहता है। पिछले साल बोर्ड ने महिला टीम के लिए मुल्तान में कैंप रखा था जिसे गर्म मौसम के कारण रद्द करना पड़ा था।

गर्म मौसम को ध्यान में रखते हुए वनडे मैच शाम चार बजे शुरू होंगे। पांच जून को मुल्तान रवाना होने से पहले पाकिस्तान टीम चार दिन लाहौर में अभ्यास करेगी। छह जून को वेस्टइंडीज़ टीम इस्लामाबाद पहुंचेगी और चार्टर फ़्लाइट के ज़रिए मुल्तान जाएगी। यह वनडे सीरीज़ पिछले साल दिसंबर में खेली जानी थी लेकिन वेस्टइंडीज़ टीम में कोरोना संक्रमण के बाद दौरे को बीच में स्थगित कर दिया गया था। इस सीरीज़ में बायो-बबल नहीं होगा।

राज

वार्ता

More News
एडमस यूनिवर्सिटी कोलकाता और गुरू जम्बेश्वर यूनिवर्सिटी फुटबाल चैंपियन

एडमस यूनिवर्सिटी कोलकाता और गुरू जम्बेश्वर यूनिवर्सिटी फुटबाल चैंपियन

02 Jun 2023 | 8:38 PM

लखनऊ, 2 जून (वार्ता) पहली बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स उत्तर प्रदेश 2022 में प्रतिभाग कर रही यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली की टीम ने आज बैडमिंटन में महिला वर्ग का स्वर्ण पदक जीता। पुरुष बैडमिंटन में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी ने स्वर्ण पदक जीतने का गौरव हासिल किया।

see more..
भारत को दो स्पिनरो का विकल्प खुला रखना चाहिये: हरभजन

भारत को दो स्पिनरो का विकल्प खुला रखना चाहिये: हरभजन

02 Jun 2023 | 8:29 PM

नई दिल्ली 02 जून (वार्ता) भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ सात जून को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को दो स्पिनरों का विकल्प खुला रखना चाहिये।

see more..
पहलवानों के साथ बदसलूकी 'व्यथित' करने वाली, जल्द समाधान की उम्मीद : 1983 विश्व कप विजेता टीम

पहलवानों के साथ बदसलूकी 'व्यथित' करने वाली, जल्द समाधान की उम्मीद : 1983 विश्व कप विजेता टीम

02 Jun 2023 | 7:36 PM

नयी दिल्ली, 02 जून (वार्ता) भारत को 1983 में विश्व चैंपियन बनाने वाली क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने शुक्रवार को कहा कि वे प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ मारपीट की तस्वीरों को देखकर "व्यथित और व्याकुल" हैं और उनकी समस्याओं के जल्द समाधान की उम्मीद कर रहे हैं।

see more..
खिलाड़ियों के साथ हुए दुर्व्यवहार पर छलका पूर्व ओलंपियन अशोक ध्यानचंद का दर्द

खिलाड़ियों के साथ हुए दुर्व्यवहार पर छलका पूर्व ओलंपियन अशोक ध्यानचंद का दर्द

02 Jun 2023 | 6:38 PM

झांसी 02 जून (वार्ता) हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी और अर्जुन अवार्ड से सम्मानित पूर्व ओलंपियन अशोक ध्यानचंद ने खिलाड़ियों के साथ हुए दुर्व्यवहार पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि यह जो कुछ हो रहा है, उससे खिलाड़ियों के सम्मान के साथ-साथ देश के सम्मान को भी ठेस लग रही है।

see more..
image