Friday, Apr 26 2024 | Time 22:53 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


जनमंच तथा हेल्पलाइन के एकीकरण की संभावना तलाशी जायेगी :मुख्यमंत्री

जनमंच तथा हेल्पलाइन के एकीकरण की संभावना तलाशी जायेगी :मुख्यमंत्री

शिमला, 23 जनवरी (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि जन मंच और मुख्यमंत्री हेल्पलाईन के एकीकरण की संभावनाएं तलाश की जायेगी ताकि जन समस्याओं के समाधान की प्रणाली को अधिक कारगर बनाया जा सके।

श्री ठाकुर आज यहां मुख्यमंत्री हेल्पलाईन की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में आयोजित जन मंच से प्राप्त सभी शिकायतों को मुख्यमंत्री हेल्पलाईन को स्थानांतरित किया जाएगा ताकि इनकी प्रभावी निगरानी सुनिश्चित हो सके और शिकायतों का शीघ्र समाधान हो सके। वर्तमान में मुख्यमंत्री कार्यालय को प्राप्त हो रही सभी शिकायतों को मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पर दर्शाया जा रहा है और इनका शीघ्र निपटारा सुनिश्चित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाईन को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से शीघ्र ही एक कमांड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री डैश बोर्ड को भी शीघ्र स्थापित किया जाएगा और इसे अधिक प्रभावपूर्ण बनाने के लिए गुजरात के माॅडल के अध्ययन के लिए अधिकारियों का एक दल गुजरात का दौरा करेगा। यह सेवा प्रदेश के लोगों की समस्याओं के तीव्र समाधान के लिए एक वरदान साबित होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री डैश बोर्ड के आरम्भ होने से वह स्वयं विभिन्न शिकायतों और समस्याओं तथा उनके समाधान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पर आने वाली सभी शिकायतों के समाधान को शीर्ष प्राथमिकता देने के लिए पूर्ण समर्पण और निष्ठा से कार्य करें। इस मामले में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।

सं शर्मा

वार्ता

image