Friday, Apr 26 2024 | Time 11:40 Hrs(IST)
image
बिजनेस


तीसरे दिन भी गिरा शेयर बाजार

तीसरे दिन भी गिरा शेयर बाजार

मुंबई 18 मई (वार्ता) वैश्विक बाजार में तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर आईटीसी, एसबीआई, एलटी, मारुति, एनटीपीसी और रिलायंस समेत 17 दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से शेयर बाजार आज लगातार तीसरे दिन भी गिरकर बंद हुआ।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 128.90 अंक की गिरावट लेकर 61431.74 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 51.80 अंक फिसलकर 18129.95 अंक पर आ गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.67 प्रतिशत टूटकर 26,154.36 अंक और स्मॉलकैप 0.26 प्रतिशत उतरकर 29,796.33 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3606 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1915 में बिकवाली जबकि 1566 में लिवाली हुई वहीं 125 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 34 कंपनियां गिरावट जबकि 16 में तेजी रही।

बीएसई में बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं समूह की 0.20 प्रतिशत तक की तेजी को छोड़कर शेष 17 समूहों में गिरावट रही। इस दौरान रियल्टी 2.29, कमोडिटीज 0.86, सीडी 0.67, ऊर्जा 0.97, एफएमसीजी 1.06, हेल्थकेयर 0.80, इंडस्ट्रियल्स 0.72, आईटी 0.25, दूरसंचार 0.67, यूटिलिटीज 1.39, ऑटो 0.78, कैपिटल गुड्स 1.01, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.87, धातु 0.80, तेल एवं गैस 1.39, पावर 1.43 और टेक समूह के शेयर 0.12 प्रतिशत गिर गए।

वैश्विक स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.55, जर्मनी का डैक्स 1.46, जापान का निक्केई 1.60, हांगकांग का हैंगसेंग 0.85, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.83 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.40 प्रतिशत चढ़ गया।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 377 अंक की तेजी लेकर 61,937.86 अंक पर खुला और लिवाली की बदौलत थोड़ी देर बाद ही 61,955.90 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद हुई बिकवाली के दबाव में यह कारोबार के अंतिम चरण में 61,349.34 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 61,560.64 अंक के मुकाबले 0.21 प्रतिशत गिरकर 61,431.74 अंक पर आ गया।

इसी तरह निफ्टी भी 106 अंक की बढ़त लेकर 18,287.50 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 18,297.20 अंक के उच्चतम जबकि 18,104.85 अंक के निचले स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 18,181.75 अंक की तुलना में 0.28 प्रतिशत की गिरावट लेकर 18,129.95 अंक पर रहा।

इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली कंपनियों में एसबीआई 2.11, आईटीसी 1.87, टाइटन 1.51, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.42, पावरग्रिड 1.40, एलटी 1.39, टाटा मोटर्स 1.39, हिंदुस्तान यूनीलीवर 1.33, अल्ट्रासिमको 1.19, मारुति 0.78, टाटा स्टील 0.75, सन फार्मा 0.71, एनटीपीसी 0.57, नेस्ले इंडिया 0.36, टेक महिंद्रा 0.34, टीसीएस 0.29, रिलायंस 0.20, इंफोसिस 0.12 और एक्सिस बैंक 0.04 प्रतिशत शामिल है।

वहीं, बजाज फाइनेंस 1.22, कोटक बैंक 1.03, भारत एयरटेल 0.94, आईसीआईसीआई बैंक 0.71, एशियन पेंट 0.51, एचसीएल टेक 0.48, एचडीएफसी बैंक 0.41, एचडीएफसी 0.37, इंडसइंड बैंक 0.27, बजाज फिनसर्व 0.13 और विप्रो ने 0.09 प्रतिशत का मुनाफा कमाया।

सूरज

वार्ता

More News
निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

26 Apr 2024 | 10:38 AM

मुंबई, 25 अप्रैल (वार्ता) इस समय चल रहे आम चुनावों के वातावरण में बाजार के भविष्य को लेकर उत्सुकताओं के बीच वित्तीय प्रबंधन क्षेत्र की फर्म प्रभुदास लीलाधर (पीएल) ने गुरुवार को कहा कि यदि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार फिर से सत्ता में लौटती है तथा अनुमानों के अनुसार मानसून अच्छा रहता है तो भारत में शीर्ष 50 शेयरों पर आधार निफ्टी शेयर सूचकांक दिसंबर के अंत तक 25,810-27100 दायरे तक पहुंच सकता है।

see more..
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image