Saturday, Sep 23 2023 | Time 04:08 Hrs(IST)
image
राज्य


ओडिशा में डूबने से तीन बच्चों की मौत

ओडिशा में  डूबने से तीन बच्चों की मौत

भुवनेश्वर, 19 मई (वार्ता) ओडिशा के भद्रक और कोरापुट जिलों में शुक्रवार को दो अलग-अलग घटनाओं में तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि पहली घटना में ओडिशा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के वार्षिक अंक में 519 अंक हासिल करने वाला छात्र नहाते समय गांव के तालाब में डूब गया। सूत्रों ने कहा कि छात्र भद्रक जिले की चरंपा पंचायत के श्रीरामपुर गांव का रहने वाला था। एक अन्य घटना में, कोरापुट जिले के माछाकुंड थाना अंतर्गत पिपिलपुट गांव में एक तालाब में खेलते समय भाई- बहन डूब गए।

पुलिस ने मृतक की पहचान जोगेश (पांच) और उसकी बहन संतोषी (10) के रूप में की है।

सूत्रों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ, जब दोनों बच्चों के पिता खेत में काम कर रहे थे और बच्चे तालाब के पास खेल रहे थे। उन्होंने बताया कि काफी खोजबीन के बाद माता-पिता और ग्रामीणों ने तालाब में बच्चों के शव को तैरते देखा। तत्काल उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

श्रद्धा,आशा

वार्ता

image