Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:39 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव कल से रायपुर में

तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव कल से रायपुर में

रायपुर 26 दिसम्बर(वार्ता)छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव कल से शुरू हो रहा है।पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कल सुबह इसका शुभारंभ करेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ ही शुभारंभ कार्यक्रम में राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, उप नेता आनंद शर्मा, पार्टी कोषाध्यक्ष अहमद पटेल,पार्टी महासचिव मोतीलाल वोरा एवं के.सी. वेणुगोपाल,पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुश्री मीरा कुमार,कांग्रेस के राज्य प्रभारी पी.एल.पुनिया एवं पूर्व प्रभारी बी.के. हरिप्रसाद भी शामिल होंगे।

उन्होने बताया कि इस आयोजन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है,और राज्यों से नृत्य दलों का पहुंचना भी कल से ही शुरू हो गया है।उन्होने कहा कि आयोजन को बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास किया गया है।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में पहली बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय इस नृत्य महोत्सव में देश के 25 राज्य एवं केन्द्रशासित प्रदेशों के साथ ही 6 देशों के लगभग 1350 से अधिक प्रतिभागी अपनी जनजातीय कला संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे। इस महोत्सव में 39 जनजातीय प्रतिभागी दल 4 विभिन्न विधाओं में 43 से अधिक नृत्य शैलियों का प्रदर्शन करेंगे।

साहू

वार्ता

image