Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:38 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


तिब्बत के आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा मथुरा में करेंगे आध्यात्मिक चर्चा

तिब्बत के आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा मथुरा में करेंगे आध्यात्मिक चर्चा

मथुरा, 20 सितम्बर (वार्ता) तिब्बत के आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा अपनी दो दिन की मथुरा यात्रा में देश के महान संत काष्र्णि गुरूशरणानन्द महाराज से आध्यात्मिक चर्चा करेंगे।

काष्र्णि आश्रम रमणरेती (महाबन) के व्यवस्थापक संत स्वामी गोविन्दानन्द महाराज ने शुक्रवार को बताया कि श्री दलाई लामा 22 सितंबर से दो दिवसीय मथुरा यात्रा पर यहां पहुंचेगे । यात्रा के पहले दिन काष्र्णि आश्रम रमणरेती में दलाई पार्क का उद्घाटन करेंगे तथा इसी शाम यमुना की आरती करेंगे।

उन्होंने बताया कि उनकी संत काष्र्णि गुरूशरणानन्द महाराज से आध्यात्मिक चर्चा 23 सितंबर को होगी तथा इसी दिन संत सम्मेलन का आयोजन भी रमणरेती के काष्र्णि आश्रम में किया गया है जिसमें गीता मनीषी महामंडलेश्वर ज्ञानानन्द महराज,मलूक पीठाधीश्वर महंन्त राजेन्द्र दास महाराज, संत गोविन्दानन्द तीर्थ, संत फूलडोल महराज, हरिबोल महराज, आचार्य बद्रीश, डा0 मनोज मोहन शास्त्री, अनुराग कृष्ण शास्त्री आदि भाग लेंकर धर्म हित चर्चा करेंगे। इस कार्यक्रम में ब्रज के अन्य संतों एवं महन्तों को भी आमंत्रित किया गया है।

काष्र्णि आश्रम रमणरेती वह पावन स्थल है जहां पर भगवान श्यामसुन्दर ने द्वापर में अन्य ग्वालबालों के साथ यमुना की रेत या बालू में लोट लोट कर खेले थे। आज भी श्रद्धालु इसी पावन भूमि की रज को अपने सिर से लगाकर ठाकुर का आशीर्वाद लेते हैं और अपना जीवन धन्य करते हैं।

सं त्यागी

वार्ता

image