Friday, Apr 26 2024 | Time 19:37 Hrs(IST)
image
राज्य


तमिलनाडु सरकार 2570 नर्सों की नियुक्ति करेगी

तमिलनाडु सरकार 2570 नर्सों की नियुक्ति करेगी

चेन्नई, 08 मई (वार्ता) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने शुक्रवार को कोरोना वायरस (कोविड 19) से संक्रमितों के उपचार के लिए संविदा आधार पर 2570 नर्सों की नियुक्ति के आदेश दिए।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक नर्सों की नियुक्ति छह माह के लिए संविदा आधार पर की जायेगी। इसकी प्रक्रिया पहले ही शुरू की जा चुकी है तथा नियुक्ति आदेश जारी किए जा रहे हैं। नियुक्ति आदेश मिलने के तीन दिन के भीतर ड्यूटी पर उपस्थित होने के भी निर्देश दिये गये हैं।

चालीस नर्सों को सरकारी मेडिकल कालेजों और जिला अस्पतालों में तथा करीब 10 से 30 प्रतिशत तहसील अस्पतालों में आवश्यकता के अनुरूप पदस्थ किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार पहले ही 530 डॉक्टर, 2323 नर्स, 1508 प्रयोगशाला सहायक और 2715 स्वास्थ्य निरीक्षकों की नियुक्ति कर चुकी है।

टंडन.श्रवण

वार्ता

image