Friday, Apr 26 2024 | Time 15:16 Hrs(IST)
image
States


सुरक्षाबलों ने उरी में आतंकवादी हमला किया नाकाम, एक आतंकवादी ढेर

श्रीनगर, 24 सितम्बर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सीमावर्ती शहर उरी में सतर्क सुरक्षाबलों ने आतंकवादी हमले की कोशिश को विफल कर दिया और इस दौरान मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नतीश कुमार ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर तड़के जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह(एसओजी) और सुरक्षाबल के जवानों ने उरी के कलगी में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान सुरक्षाबल जब गांव के एक विशेष क्षेत्र की घेराबंदी करके आगे बढ़ रहे थे कि आतंकवादियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी आतंकवादियों की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया। उन्होंने कहा कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी थी। मारे गए आतंकवादी का शव फिलहाल बरामद नहीं किया जा सका है। एक अन्य पुलिस अधिकारी इम्तियाज हुसैन ने कहा कि मुठभेड़ में पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया है। सुरक्षाकर्मी दो और आतंकवादियों की तलाश कर रहे हैं। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डॉक्टर एस. पी. वैद ने पुलिस पब्लिक मेला से इतर संवाददाताओं से बात करते हुए बताया कि सतर्क सुरक्षाकर्मियों ने आतंकवादियों को पहले ही रोक कर पिछले वर्ष 18 सितम्बर को उरी में हुए हमले की पुनरावृत्ति की कोशिश को विफल कर दिया। गत वर्ष 18 सितम्बर को आतंकवादियों ने सैन्य शिविर पर हमला किया था जिसमें 18 सैनिक शहीद हुए थे और 20 अन्य घायल हो गये थे। मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादी भी मारे गये थे। 

image