Friday, Apr 26 2024 | Time 06:12 Hrs(IST)
image
दुनिया


ट्रंप ने जेलेंस्की को राष्ट्रपति चुनावों में मिली बढ़त पर दी बधाई

ट्रंप ने जेलेंस्की को राष्ट्रपति चुनावों में मिली बढ़त पर दी बधाई

मॉस्को, 22 अप्रैल (स्पूतनिक) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति पद के चुनावों में वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की को मिली बढ़त के बाद उन्हें बधाई दी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्री ट्रंप ने फोन कर श्री जेलेंस्की को चुनावों में मिली बड़ी बढ़त पर उन्हें बधाई दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति के अलावा कनाडा के विदेश मंत्री ने भी श्री जेलेंस्की को बधाई दी और उन्होंने दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग की उम्मीद जतायी है।

जॉर्जिया के प्रधानमंत्री ममूका बखतडजे ने श्री जेलेंस्की को मिली बढ़त खुशी जाहिर करते हुए कहा, “नव निर्वाचित राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की को बधाई। जॉर्जिया शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक निर्णय में यूक्रेन के साथ खड़ा है।” उल्लेखनीय है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है और 40.88 फीसदी बैलट की गिनती के बाद श्री जेलेंस्की 73.2 फीसदी वोट प्राप्त कर आगे चल रहे हैं जबकि पोरोशेनको को 24.46 प्रतिशत मत मिले हैं।

image