Saturday, Apr 27 2024 | Time 20:58 Hrs(IST)
image
world


ब्रिटेन में 2040 तक बंद हो जाएंगी पेट्रोल-डीजल कारें

ब्रिटेन में 2040 तक बंद हो जाएंगी पेट्रोल-डीजल कारें

लंदन 26 जुलाई (रायटर) ब्रिटेन की सरकार आज यह घोषणा कर सकती है कि 2040 से देश में पेट्राेल और डीजल कारों (जीवाश्म ईंधन से चलने वाली कारें) पर पूरी तरह प्रतिबंध लग जायेगा। द टाइम्स समाचार पत्र में कल छपी खबर के मुताबिक वायु प्रदूषण को साफ करने की योजना के तहत ब्रिटेन में 2040 के बाद सिर्फ बिजली से चलने वाली कारों को ही बेचने की अनुमति होगी। इस से पहले फ्रांस भी इस माह इस तरह का फैसला कर चुका है । प्रांस केे पर्यावरण मंत्री निकोलस उलो ने जीवाश्म ईंधन से चलने वाली गाड़ियों पर प्रतिबंध की घोषणा को पेरिस पर्यावरण समझौते के प्रति फ़्रांस की नई प्रतिबद्धता बताया है। इस खबर पर प्रतिक्रिया देने के लिये ब्रिटेन के पर्यावरण मंत्रालय में कोई मौजूद नहीं था। द टाइम्स के मुताबिक इस योजना के तहत पेट्रोल या डीजल इंजन के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक मोटर वाले नए हाइब्रिड वाहनों की बिक्री पर भी रोक लगा दिया जायेगा। अमित रायटर

image