Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:31 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


केंद्रीय मंत्री पटेल ने शुरू की चार दिवसीय पदयात्रा

केंद्रीय मंत्री पटेल ने शुरू की चार दिवसीय पदयात्रा

सागर, 16 अगस्त (वार्ता) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जन्म जयन्ती के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सांसदों को दिए गए निर्देशों के तहत केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा आज मध्यप्रदेश के सागर जिले के गांधी ग्राम अनंतपुरा से चार दिवसीय ग्राम स्वराज पदयात्रा शुरु की गई।

लगभग 81 किमी की पदयात्रा का समापन दमोह में होगा। साल 1933 में महात्मा गांधी अनंतपुरा आये थे ।

यात्रा के बारे में श्री पटेल ने सोशल मीडिया पर बताया कि यात्रा का उद्देश्य जमीन से जुडकर ग्राम स्वराज लाना है। स्वच्छता और नशा मुक्त समाज के संकल्प के साथ ग्राम स्वराज की स्थापना कर ग्रामों का विकास करना है।

श्री पटेल आज 21 किलोमीटर की पदयात्रा कर बलेह में रात्रि विश्राम करेंगे।

पदयात्रा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री जयंत मलैया और पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुये।

सं गरिमा

वार्ता

image