Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:38 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उप्र सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है:योगी

उप्र सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है:योगी

लखनऊ, 23 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विधान परिषद में कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने का काम कर रही और इसी क्रम में ग्राम पंचायतों में मैदान और ओपन जिम बनाये जा रहे हैं।

विधान परिषद में प्रश्न प्रहर के समय शिक्षक दल के सुरेश त्रिपाठी के ग्रामीण क्षेत्र में खेल को लेकर कार्ययोजना के संबंध में पूछे गये तारांकित प्रश्न पर युवा कल्याण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी द्वारा दिए जा रहे जवाब के बीच में श्री योगी ने कहा कि सरकार प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है और सरकार की स्पष्ट नीति रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक एवं निजी जमीनों पर सपा के सरंक्षण में दबंगों के कब्जे से जमीन को मुक्त कराने के लिए एंटी भू-माफिया स्क्वाड का गठन कर 67 हजार हेक्टेयर भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने का काम किया।

श्री योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार उसी जमीन पर गांव पंचायत ,खेल विभाग ,युवा कल्याण और मनरेगा द्वारा विकास खण्ड से पंचायत स्तर पर स्कूल के पास खेल का मैदान बनाये । उन्होंने कहा कि इन खेल के मैदानों पर सार्वजनिक कार्यक्रम भी आयोजित हो सके के लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं कि स्कूलों में खेल के मैदान के लिए अगर जमीन एक्चेंज करने की जरुरत पड़े तो किया जाय।

उन्होंने कहा कि हजारों गांव पंचायतों में तीनों योजनाओं के तहत ओपन जीम एवं खेल के मैदान बनाये जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में युवक मंगलदल और महिला मंगल दल का गठन किया गया है। इसी क्रम में लखनऊ में हाल ही में खेलों को आयोजन किया गया। राज्य सरकार खिलाडियों को किट भी उपलब्ध करा रही है। खेलाें के लिए सरकार ने बजट में धन की व्यवस्था की है।

त्यागी

वार्ता

image