Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:42 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


यूपीडब्ल्यूजेयू द्वारा पत्रकारों के लिए चलाई गई बीमा योजना सराहनीय कदम:डॉ महेन्द्र सिंह

यूपीडब्ल्यूजेयू द्वारा पत्रकारों के लिए चलाई गई बीमा योजना सराहनीय कदम:डॉ महेन्द्र सिंह

लखनऊ, 23 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डा0 महेंद्र सिंह ने कहा कि यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट (यूपीडब्ल्यूजेयू) द्वारा पत्रकारों के लिए जो बीमा योजना चलाई जा रही है यह बहुत ही सराहनीय है।

श्री सिंह ने सोमवार को यहां प्रेस क्लब में यूपीडब्ल्यूजेयू द्वारा कराए गए पत्रकारों के बीमे के प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पत्रकार अपनी लेखनी से देश और समाज को एक नई दिशा देते हैं। समाचार कवरेज के दौरान कई बार पत्रकारों के जीवन पर विभिन्न प्रकार के संकट आजाते हैं। ऐसे में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए उपजा द्वारा जो बीमा योजना चलाई जा रही यह योजना बहुत ही सराहनीय है।

जलशक्ति मंत्री ने कहा कि एक दूसरे को सुरक्षित करने की भावना से उठाया गया यूनियन का यह कदम एक अभिनव प्रयोग है। उन्होंने खुद को पत्रकारों का साथी बताते हुए कहा कि हम और हमारी सरकार हमेशा पत्रकार हितों के लिए तत्पर है।

कार्यक्रम में मन्त्री डॉ महेन्द्र सिंह के साथ यूपीडब्ल्यूजेयू के अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी, यूपीडब्ल्यूजेयू लखनऊ मंडल के अध्यक्ष शिवशरण सिंह, यूपी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश बहादुर सिंह, देवराज सिंह, प्रद्युम्न तिवारी, अविनाश शुक्ला, शशिनाथ दुबे, मुकुल मिश्रा, इफ्तिदा भट्टी, प्रमोद श्रीवास्तव, शैलेन्द्र सिंह, दिलीप सिंह, महिमा तिवारी, अमरेन्द्र प्रताप सिंह, नितिन श्रीवास्तव, हिमांशु दीक्षित, देवेश पाण्डेय, अकील सिद्दीकी, विवेक श्रीवास्तव, आशीष सिंह, हिमांशु चौहान, अजय सिंह, जितेन्द्र यादव आदि पत्रकारो सहित लगभग 300 पत्रकार मौजूद थे।

यूनियन के पदाधिकारी गण मंडल महामंत्री के विश्वदेव राव, लखनऊ इकाई की सचिव विनीता रानी बिन्नी, संयुक्त सचिव अमिताभ नीलम आदि ने कार्यक्रम की व्यवस्था में सहयोग किया।

गौरतलब है कि यूपीडब्ल्यूजेयू ने सरकारी कंपनी ओरिएंटल इन्श्योरेंस के साथ मिलकर सदस्य पत्रकारों के लिए एक सामूहिक बीमा पॉलिसी की योजना शुरू की है। इसमें अभी तक 241 पत्रकारो का बीमा हो चुका है। बीमित पत्रकार को इसमें दो लाख 40 हजार का दुर्घटना बीमा और 60 हजार का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलता है। इस प्रकार कुल तीन लाख के इन्श्योरेंस के लिए सालाना 239 रुपये का प्रीमियम भरना पड़ता है। इसमें से 39 रुपये यूपीडब्ल्यूजेयू यूनियन देती है, शेष 200 रुपये का प्रीमियम स्वयं पत्रकार को देना होता है।

यूपीडब्ल्यूजेयू द्वारा चलायी जा रही इसी योजना के प्रथम चरण में बीमित 241 पत्रकारो को आज उनके पॉलिसी सर्टिफिकेट वितरित किये गए। इस योजना का दूसरा चरण जनवरी से शुरु होगा।

त्यागी

वार्ता

image