Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:38 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


जयकवाड़ी बांध में जलस्तर 88 प्रतिशत तक पहुंचा

जयकवाड़ी बांध में जलस्तर 88 प्रतिशत तक पहुंचा

औरंगाबाद 28 जुलाई (वार्ता) महाराष्ट्र के पैठकण में जयकवाड़ी बांध में प्रति सेकेंड 13,000 क्यूसेक जल आगमन के साथ यह 88 प्रतिशत  भर गया है।

कमान क्षेत्र विकास प्राधिकरण ने बताया कि बांध का जलस्तर 90 प्रतिशत के स्तर को छूने पर ही बांध से पानी छोड़ा जाएगा। अधिकारियों ने हालांकि बीड जिला के मजलगांव बांध के लिए हाइडल परियोजना के माध्यम से 1589 क्यूसेक और दाहिनी नहर के माध्यम से 600 क्यूसेक सहित प्रति सेकंड 2189 क्यूसेक पानी छोड़ना शुरू कर दिया है।

पैथन शहर में स्थित जयकवाड़ी बांध महाराष्ट्र में सबसे बड़ी जल भंडारण केंद्रों में से से एक है। इसमें नासिक और अहमदनगर जिलों में अपस्ट्रीम बांधों से प्रति सेकंड 13,165 क्यूसेक पानी भर रहा है।

संतोष

वार्ता

image