Friday, Apr 26 2024 | Time 08:02 Hrs(IST)
image
दुनिया


अफगानिस्तान में कोरोना संक्रमण के मामले 20 हजार से पार

काबुल, 07 जून (शिन्हुआ) अफगानिस्तान में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 791 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,345 हो गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा बताया कि पिछले 24 घंटों में कुल 1427 नमूनों की जांच की गयी है जिनमें 791 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी अवधि में 30 और कोरोना संक्रमितों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 357 हो गयी है।
अफगानिस्तान में शनिवार को 45 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। यहां अब तक 1875 मरीज ठीक हो चुके हैं । फरवरी की शुरुआत से अब तक कुल 47,327 नमूनों का परीक्षण हो चुका है।
शुभम टंडन
शिन्हुआ
image