Friday, Apr 26 2024 | Time 22:44 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


आंध्र में कोरोना के 765 नये मामले, 12 की मौत

आंध्र में कोरोना के 765 नये मामले, 12 की मौत

विजयवाड़ा, 04 जुलाई (वार्ता) आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 765 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,699 हो गयी है जबकि इस दौरान 12 लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 218 हो गई है।

यहां शनिवार को जारी किये गये स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि पिछले 24 घंटों में 24,962 नमूनों की जांच की गई जिनमें 765 नमूनों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।

आंध्र प्रदेश में कोरोना से सबसे अधिक मौतें कुरनूल जिले (76) में हुई हैं। उसके बाद कृष्णा जिले से 69 और गंटूर जिले से 19 मौतें सामने आई हैं।

अभी तक आंध्र प्रदेश के अस्पतालों से कुल 8008 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 9473 मरीजों का इलाज जारी है। राज्य में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित जिला कुरनूल है जहां से 2,354 मामले सामने आये हैं।

आंध्र प्रदेश में कुल 9,96, 573 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

शुभम टंडन

वार्ता

image