Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:43 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आयोग 26 जुलाई को धार में सुनवाई करेगा

भोपाल, 18 जुलाई (वार्ता) मानवाधिकार हनन के मामलों में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग आगमी 26 जुलाई को धार में सुनवाई करेगा।
आयोग द्वारा आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 26 जुलाई को जिला पंचायत कार्यालय के मीटिंग हाल में सुबह 11 बजे से मानवाधिकार हनन के लम्बित एवं मौके पर प्राप्त नये मामलों की सीधी सुनवाई करेगा।
सुनवाई में आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन, सदस्य मनोहर ममतानी एवं सरबजीत सिंह सहित आयोग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस सीधी सुनवाई में जिले का कोई भी व्यक्ति या समूह अपना नया आवेदन भी दे सकेंगे।
नाग
वार्ता
image