Saturday, Apr 27 2024 | Time 14:07 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


आयोग की मंशा मानव अधिकारों की संरक्षा और संवर्धन: झाला

उदयपुर, 28 मार्च (वार्ता) राजस्थान मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष न्यायमूर्ति रामचंद्र सिंह झाला ने कहा है कि आयोग की मुख्य मंशा मानव अधिकारों की सुरक्षा और संवर्धन करना है।
श्री झाला शुक्रवार को यहां सर्किट हाउस सभागार में जनसुनवाई कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आयोग मानव अधिकारों के उल्लंघनों की जांच करता है और लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करता है। इसका मुख्य उद्देश्य न्याय की प्राप्ति और समानता को सुनिश्चित करना है।
जनसुनवाई के दौरान न्यायाधीश श्री झाला ने पेंशन प्रकरण, अतिक्रमण, जमीन पर अवैध कब्जे, जमीन पट्टा आवंटन, दहेज प्रताड़ना संबंधित प्रकरण, मारपीट के प्रकरण तथा कॉलेज शिक्षा से जुड़ी परिवेदनाओं पर सुनवाई करते हुये चार प्रकरणों में यूडीए, पीएचईडी तथा जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को वस्तुस्थिति की रिपोर्ट आयोग को प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किये।
तीन अन्य प्रकरण न्यायालय विचाराधीन होने के चलते जनसुनवाई में निस्तारित नहीं हो
सके, अन्य मामलों में जस्टिस झाला ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई के दौरान उपस्थित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान
किये।
रामसिंह.श्रवण
वार्ता
image