Friday, Apr 26 2024 | Time 14:46 Hrs(IST)
image
बिजनेस


इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की बजाज आलियांज लाइफ के साथ साझेदारी

नयी दिल्ली 18 सितंबर (वार्ता) इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) ने हर नागरिक के द्वार तक बीमा उत्पादों की तैयारी शुरू करते हुये इसी क्रम में निजी जीवन बीमा क्षेत्र की कंपनी बजाज अालियांज लाइफ इश्योरेंस के साथ साझेदारी की है।
डाक विभाग के सचिव ए एन नंदा की मौजूदगी में आईपीपीबी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश सेठी और बजाज आलियांज लाइफ के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी तरुण चुघ ने मंगलवार को यहां यह घोषणा की है। आईपीपीबी के साथ साझेदारी करने वाली यह पहली जीवन बीमा कंपनी है।
श्री नंदा ने इस मौके पर कहा कि वित्तीय समावेशन और वित्तीय साक्षरता किसी भी प्रगतिशील राष्ट्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और यह साझेदारी भारत को इसी दिशा में तेजी से आगे बढ़ने में सक्षम करेगी। यह एक ऐसी साझेदारी है, जो एक सरकारी इकाई और एक निजी जीवन बीमा कंपनी को एक साथ लाती है, ताकि दोनों मिलकर वित्तीय समावेशन और वित्तीय साक्षरता से संबंधित सरकार के दृष्टिकोण को आगे बढा सकें। उन्होंने कहा कि आईपीपीबी के नेटवर्क के जरिये बीमा उत्पादोें को दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच सुनिश्चित किया जा सकता है।
श्री सेठी ने कहा कि आईपीपीबी का उद्देश्य आम आदमी के लिए सबसे सुलभ, किफायती और भरोसेमंद बैंक के रूप में पहचान बनाने के साथ ही बैंकिंग सुविधाआें से वंचित या मामूली बैंकिंग सुविधाओं वाली आबादी के लिए बाधाओं को दूर करके वित्तीय समावेशन का नेतृत्व करना है। आईपीपीबी ने अपने ग्राहकों को सरल, सुविधाजनक और सुरक्षित बैंकिंग प्रदान करने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी में निवेश किया है।
उन्होंने कहा कि देश के सबसे सुलभ बैंक बनने के मार्ग पर चलने के लिए वित्तीय साक्षरता के माध्यम से वित्तीय समावेशन को आगे बढाने का प्रयास करना बहुत महत्वपूर्ण है। यह रणनीतिक साझेदारी ग्राहकों की समझ को बढ़ाएगी कि कैसे जीवन बीमा उन्हें जिंदगी में आने वाली जोखिमों के खिलाफ सुरक्षित करेगा और उन्हें जोखिमों को कम करने के लिए बीमा उत्पादों तक पहुंच प्रदान करेगा। अपने ग्राहकों को विभिन्न तरह के उत्पाद उपलब्ध कराने की दिशा में आईपीपीबी का बजाज आलियांज लाइफ के साथ साझेदारी एक महत्वपूर्ण कदम है।
श्री चुघ ने कहा कि इस रणनीतिक साझेदारी को लेकर उनकी कंपनी बेहद उत्साहित हैं। आईपीपीबी देश का सबसे बडा भुगतान बैंक है और यह एक ऐसा ब्रांड है, जो देश के हर नागरिक से जज्बाती तौर पर जुड़ा है। उनकी कंपनी की विशेषज्ञता के साथ आईपीपीबी के नेटवर्क की ताकत जीवन बीमा के बारे में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण काम करेगी और देशवासियों को जीवन बीमा के लाभों का लाभ उठाने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ करार किया गया है। शीघ्र ही नये उत्पाद पेश किये जायेंगे और इस संबंध में आईपीपीबी से जुड़े डाकिये को अवगत कराया जायेगा। बजाज आलियांज आईपीपीबी के साथ ऐसे जीवन बीमा समाधान प्रदान करेगा जो ग्राहकों के लिए उपयुक्त हो। इसमें आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति में स्थायी और आंशिक विकलांगता लाभ और त्वरित गंभीर बीमारी कवर के साथ एक व्यापक जीवन बीमा कवर शामिल होगा।
शेखर अर्चना
वार्ता
More News
निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

26 Apr 2024 | 10:38 AM

मुंबई, 25 अप्रैल (वार्ता) इस समय चल रहे आम चुनावों के वातावरण में बाजार के भविष्य को लेकर उत्सुकताओं के बीच वित्तीय प्रबंधन क्षेत्र की फर्म प्रभुदास लीलाधर (पीएल) ने गुरुवार को कहा कि यदि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार फिर से सत्ता में लौटती है तथा अनुमानों के अनुसार मानसून अच्छा रहता है तो भारत में शीर्ष 50 शेयरों पर आधार निफ्टी शेयर सूचकांक दिसंबर के अंत तक 25,810-27100 दायरे तक पहुंच सकता है।

see more..
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image