Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:05 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


इंदौर जिले में कोरोना के 148 नये मामले

इंदौर, 28 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में 'कोविड 19' के 148 नये मामले सामने आने के बाद यहां वायरस से संक्रमितों की संख्या 33719 जा पहुंची है।
राहत की खबर है कि कल दूसरे दिन भी किसी रोगी की मौत दर्ज नहीं हुयी है। जिसके बाद मृतकों की संख्या 679 बनी हुयी है। उधर अब तक 29799 रोगी कोरोना मुक्त हो डिस्चार्ज हो चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल 390153 सैम्पल जाँचे गये हैं। इनमें कल जाँचे गये 5350 सैम्पल भी शामिल हैं। कल जाँचे सैम्पलों में 148 संक्रमित सामने आने के बाद इंदौर जिले में अब तक 33719 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।वहीं कल भी वायरस से एक भी रोगी की मौत दर्ज नहीं की गयी है लिहाजा बीते दो दिनों से मृतकों की संख्या 679 स्थिर बनी हुयी है।
उधर राहत की खबर है कि अब तक कुल 29799 रोगी कोरोना मुक्त हो डिस्चार्ज हो चुके हैं, जिसके बाद एक्टिव केस (उपचाररत रोगी) की संख्या
कम होकर 3241 है।
जितेंद्र नाग
वार्ता
image