Friday, Apr 26 2024 | Time 05:49 Hrs(IST)
image
दुनिया


ईरान ने आत्मघाती हमलाें के मामले में पाकिस्तानी राजदूत को तलब किया

तेहरान, 17 फरवरी(वार्ता) दक्षिण ईरान के सिस्तान ब्लूचिस्तान प्रांत में आत्मघाती हमलों में इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्डस कोर (आईआरजीसी) के 27 जवानों के मारे जाने और 13 अन्य के घायल होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए ईरानी विदेश मंत्रालय ने रविवार को पाकिस्तानी राजदूत रिफात मसूद को तलब किया ।
इससे एक दिन पहले आईआरजीसी के कमांडर इन चीफ मोहम्मद अली जाफरी ने पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर आरोप लगाया था कि वे ईरानी सुरक्षा बलों के खिलाफ आत्मघाती हमलों की घटनाओं को बढ़ावा दे रहे हैं।
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है“ ईरान सरकार उम्मीद करती है कि पाकिस्तानी सरकार तथा सेना इस मामले को गंभीरता से लेगी अौर ईरानी सीमा से लगती अपनी सीमा में आतंकवादी गुटों पर लगाम कसेगी।”
ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम कासिमी ने बताया कि पाकिस्तानी राजदूत को यह जानकारी दे दी गई है कि ईरान सरकार यह उम्मीद करती है कि पाकिस्तानी सेना तथा सरकार अपनी सरजमीं में सक्रिय आतंकवादी गुटों पर लगाम कसेगी।
जितेन्द्र
वार्ता
image