Friday, Apr 26 2024 | Time 07:00 Hrs(IST)
image
दुनिया


उज्बेकिस्तान ने अफगान सरकार और तालिबान को शांति बातचीत के लिए निमंत्रण दिया

ताशकंद,19 जून (रायटर) अफगानिस्तान में ईद के मौके पर सरकार और तालिबान की ओर से संघर्ष विराम की घोषणा के बाद उज्बेकिस्तान सरकार ने दोनों पक्षोें को अपनी सरजमीं पर सीधी बातचीत प्रकिया में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है।
गौरलतब है कि ईद के माैके पर तालिबान ने आश्चर्यजनक रूप से पिछले शुक्रवार को अफगानी सुरक्षा बलों के खिलाफ संघर्ष विराम की घोषणा की थी लेकिन यह भी कहा था कि विदेशी फौजों को इसके दायरे से बाहर रखा जाएगा। अफगानिस्तान सरकार ने भी अपनी तरफ से तालिबान के खिलाफ संघर्ष विराम की घोषणा की थी।
उज्बेकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि उम्मीद की जाती है कि दोनों पक्ष इस पर अनिश्चितकाल तक अमल करेंगे।
विदेश मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि वह दोनों पक्षों के बीच शांति प्रकिया का माहौल बनाने के लिए हर तरह से तैयार है और दोनों पक्षों के बीच अगर सीधी बातचीत हो सकती है तो वह अपने क्षेत्र में ऐसी स्थितियां भी बना सकता है।
जितेन्द्र.श्रवण
रायटर
image