Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:58 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड में दो दिन भारी बर्फबारी का अनुमान

देहरादून 11 दिसंबर (वार्ता) उत्तराखंड में आगामी दो दिन भारी बर्फबारी, ओलावृष्टि और बारिश की संभावना है। इसके दृष्टिगत राज्य आपदा नियंत्रण केंद्र की ओर से चेतावनी जारी कर दी गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में गुरुवार 12 दिसम्बर को भारी से बहुत भारी बर्फबारी हो सकती है जबकि देहरादून, नैनीताल, चंपावत और अल्मोड़ा जनपदों में शुक्रवार 13 दिसंबर को भारी से बहुत भारी बर्फबारी की संभावना है। इसके साथ ही, शनिवार 14 दिसंबर को हल्की बरसात और बर्फबारी होने की संभावना व्यक्त की गई है।
मौसम विभाग ने वर्षा के कारण राज्य के देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, चंपावत और नैनीताल जनपदों में अत्यधिक ठंड होने का अनुमान व्यक्त किया गया है। बारिश और बर्फबारी की संभावनाओं को देखते हुए शासन ने जिलों के सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं ताकि जनजीवन सामान्य रूप से संचालित हो सके।
सं, शोभित
वार्ता
image