Friday, Apr 26 2024 | Time 23:54 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश पंचनदा मेला चार अंतिम इटावा

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक जून को इटावा दौरे के अवसर पर चंबल के बीहडो मे स्थापित दुनिया के पांच नदियों के संगम पंचनदा को पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने के ऐलान के बाद बीहडांचल में खुशी की लहर पैदा हुई है।
अर्से से उपेक्षा के शिकार पंचनदा को लेकर किसी मुख्यमंत्री ने पहली दफा पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने का ऐलान कर क्षेत्र के लोगों को खुशलाही का एहसास कराया।
पर्यटन विभाग पंचनदा को पयर्टन केंद्र के रूप में स्थापित करने की प्रकिया में तेजी से जुट गया है और तीन करोड 50 लाख रुपये से वहां पर घाट, मंदिर जीर्णाेद्धार, सैलानियों के लिए ठहरने का स्थान समेत अन्य सुविधाओं का कार्य कराया जाएगा।
गौरतलब है कि पंचनदस बांध पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा था। वर्ष 1976 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने यमुना पट्टी के गांव सड़रापुर में बांध बनाने की घोषणा की थी।
सं तेज भंडारी
वार्ता
image