Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:38 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश में 15 आईपीएस इधर से उधर

लखनऊ 20 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार देर रात भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 15 अधिकारियों का तबादला कर दिया।
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) प्रेम प्रकाश को कानपुर भेजा गया है जबकि कानपुर के मौजूदा एडीजी अविनाश चन्द्र को बरेली जोन की जिम्मेदारी दी गयी है। अयोध्या में पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना हरीश चन्द्र को ओरैया का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है वहीं ओरैया के मौजूदा एसपी त्रिवेणी सिंह को इसी पद पर आजमगढ भेजा गया है।
उन्हाेने बताया कि पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना वाराणसी प्रमोद कुमार का तबादला देवरिया कर दिया गया है। वह एन कोलांची का स्थान लेंगे जिन्हे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाकर बुलंदशहर भेजा गया है। अब तक बुलंदशहर के एसएसपी रहे प्रभाकर चौधरी को पुलिस अधीक्षक रेलवे के पद पर झांसी भेजा गया है।
बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार को इसी पद पर मीरजापुर भेजा गया है। अमेठी के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य का तबादला बलरामपुर किया गया है वहीं बरेली में पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना राजेश कुमार अब अमेठी के नये एसपी होंगे।
मीरजापुर के एसपी विपिन कुमार मिश्र को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना बनाकर वाराणसी भेजा गया है। प्रयागराज के एसएसपी नितिन तिवारी को मेरठ इसी पद पर भेजा गया है जबकि लखनऊ में उप निदेशक यातायात अतुल शर्मा अब प्रयागराज के नये एसएसपी होंगे। इसके अलावा पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ अखिलेश कुमार को पीएसी मुख्यालय में डीआईजी बनाया गया है।
प्रदीप
वार्ता
image