Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:58 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश योगी प्रेरणा तीन अन्तिम लखनऊ

पर्यटन मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी ने मुख्यमंत्री तथा जनरल बिपिन रावत का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड महोत्सव हमें अपनी विरासत और संस्कृति की ओर ले जाता है।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड महोत्सव का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नन्दन बहुगुणा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों से योगदान करने वाले लेफ्निेण्ट जनरल (अवकाश प्राप्त) मोहन भण्डारी, चन्द्रशेखर नौटियाल, प्रो0 हेमचन्द्र, प्रो0 कमान सिंह तथा श्रीमती हेमा सनवाल को ‘उत्तराखण्ड गौरव-सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
जनरल बिपिन रावत ने कारगिल युद्ध के शहीद हुए हरि सिंह, कैप्टन चंचल सिंह और ज्ञान सिंह रावत के परिजनों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री को प्रतीक एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। श्री हेमवती नन्दन बहुगुणा के जीवन पर आधारित वृत्त चित्र का प्रदर्शन किया गया तथा इससे सम्बन्धित सी0डी0 का विमोचन किया गया। ‘उत्तराखण्ड दर्पण’ पत्रिका का भी विमोचन किया गया।
इस अवसर पर प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन सहमेत अन्य जनप्रतिनिधिगण, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, उत्तराखण्ड महापरिषद के पदाधिकारीगण, बड़ी संख्या में लोक कलाकार और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
भंडारी
वार्ता
image