Friday, Apr 26 2024 | Time 08:37 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उप्र में दस हजार किसानों को सोलर पम्प खरीदने पर दिया जायेगा अनुदान : शाही

उप्र में दस हजार किसानों को सोलर पम्प खरीदने पर दिया जायेगा अनुदान : शाही

लखनऊ 14 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार दस हजार किसानों को सोलर पम्प की खरीद पर अनुदान देगी ।

राज्य के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुधवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि इस बार सरकार दस हजार किसानों को सोलर पम्म खरीद पर अनुदान देगी। उन्होंने बताया कि 15 नवम्बर से दस दिसम्बर के बीच सोलर पम्प खरीद पर अनुदान दिया जायेगा। इस बार जो किसान सोलर पम्प खरीदने के लिए पहले बैंक ड्राफ्ट लायेगा उसे पहले अनुदान दिया जायेगा ।

उन्होंने बताया कि दो से तीन हार्सपावर सोलर पम्प की खरीद पर 70 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा जबकि पांच हार्सपावर वाले सोलर पम्प पर 40 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा ।

श्री शाही ने बताया कि इसके पहले सरकार ने आठ कृषि यंत्रों की खरीद पर किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान दिया था । योजना के तहत किसानों को पांच नवम्बर तक अनुदान दिया गया था। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए कृतसंकल्पित है ।

उन्होंने बताया कि इस साल सरकार 20 जिलों के किसानों से एक लाख टन मक्का की खरीद करेगी। इसके साथ ही मूंगफली, तिल की खरीद के अलावा बाजरा और धान की खरीद की जायेगी। उन्होंने बताया कि किसानों को दलहन और तिलहन के बीज खरीद पर 75 प्रतिशत अनुदान दिया गया जबकि गेंहू और जौ की खरीद पर यह अनुदान 60 प्रतिशत दिया गया।

कृषि मंत्री ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं कि सरकारी खरीद में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। उन्होंने बताया कि सरकारी खरीद के लिए किसान ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं और अभी तक करीब डेढ़ करोड़ किसान रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इससे किसानों को काफी सुविधा है।

त्यागी भंडारी

वार्ता

More News
योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

25 Apr 2024 | 10:58 PM

इटावा, 25 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्यनारायण भगवान के प्रसाद को चूरन कह कर हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया है।

see more..
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
image