Friday, Apr 26 2024 | Time 06:00 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उप्र में वाल्मीकि जयन्ती पर सुरक्षा आदि के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश

लखनऊ,28 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एच सी अवस्थी ने महार्षि वाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर राज्य में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कराने के साथ लोगों को कोविड-19 की गाइड लाइन का कड़ाई से अनुपालन कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
श्री अवस्थी ने आज राज्य के आला पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 31अक्टूबर को महर्षि बाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर कोविड-19 के दृष्टिगत गृह मंत्रालय भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी एसओपी/गाइड लाइन में निहित निर्देशों के अनुरूप पर्व को मनाये जाने के लिए जनमानस को जागरूक किया जाये। उन्होंने बताया कि आगामी त्यौहारो के परिपे्रक्ष्य में पहले ही जारी विस्तृत दिशा निर्देशों का अनुपालन करया जाये।
भेजे गये निर्देशों में थानाध्यक्ष/क्षेत्राधिकारी को यह स्पष्ट निर्देश दिये जाय कि छोटी-छोटी घटना को गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित मजिस्ट्रेट के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करें एवं विवाद को समाप्त करने के लिए कड़े एवं प्रभावी उपाय सुनिश्चित किये जाय। पीस कमेटी की बैठक आयोजित कर सभ्रान्त नागरिकाें, शान्ति समितियों, नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यों आदि का सक्रिय सहयोग लिया जाय।
डीजीपी ने सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर सर्तक दृष्टि रखी जाय। आपत्तिजनक पोस्ट/अफवाहों का तत्काल सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों द्वारा संज्ञान लेते हुए वैधानिक कार्रवाई की जाय तथा अफवाहो का खण्डन किया जाय। उन्होंने वाहनों पर लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से जनमानस को मास्क धारण करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए निरन्तर जागरूक किया जाय।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि महर्षि वाल्मीकि जयन्ती के संबंध में दिये गये निर्देशाें का कड़ाई से अनुपालपन करते हुए समुचित सुरक्षा/पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
त्यागी
वार्ता
अपराध-अभियान कार्रवाई उप्र
अभियान के तहत एन्टी रोमियो स्क्वायड ने की विभिन्न मामलों में बड़ी संख्या कार्रवाई
लखनऊ, 28 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एच सी अवस्थी के निर्देशन में महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा की भावना को और अधिक सुदृढ़ बनाये जाने के उद्देश्य से 17 अक्टूबर से चलाये जा रहे विशेष अभियान ‘‘मिशन शक्ति‘‘ के तहत प्रदेश में एन्टी रोमियो स्क्वायड ने विभिन्न मामलों में बड़ी संख्या में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की।
राज्य के पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) ज्योति नारायण ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 17 से 25 अक्टूबर के बीच एन्टी रोमियों स्क्वायड की विभिन्न टीमों ने 59 हजार 277 सार्वजनिक स्थलों जैसे चौराहों, मार्केट, पार्क, विद्यालय आदि पर दो लाख 33 हजार 880 लोगों को चेक किया।
उन्होंने बताया कि इस दौरान नौ हजार 166 लोगों को धारा 107/116 के तहत पाबंद किया जबकि शांति भंग करने के 4653 आराेपियों पर कार्रवाई की। इस दौरान धारा 294 भादवि में के तहत 492 अभियोग दर्ज किए । इसके अलावा गुण्डा एक्ट में 1524 आरोपियों पर कार्रवाई की गई। इसके अलावा धारा 110 जी के तहत 3,178 और अन्य मामलों में 23,078 कार्रवाई करने के साथ 36,595 लोगों द्वारा शपथ पत्र भरवाये गये।
त्यागी
वार्ता
कोतवाली बागपत
ऽ पुलिस कार्यवाही में 25,000 रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार
ऽ 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय खोखा कारतूस
ऽ 01 कार व 09 पेटी अवैध शराब बरामद
दिनांक 28.10.2020 को थाना कोतवाली बागपत व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान नैथला मोड़ के पास बदमाश की घेराबंदी की गयी तो बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में अभियुक्त सुशील उर्फ सन्नी घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय खोखा कारतूस, 01 कार व 09 पेटी अवैध शराब बरामद हुयी। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना कोतवाली बागपत पर पंजीकृत मु0अ0सं0 370/2020 धारा 63/72 आबकारी अधि0 में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 25,000 रू0 का पुरस्कार घोषित था।
इस संबंध में थाना कोतवाली बागपत पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-सुशील उर्फ सन्नी नि0 लहराड़ा थाना सदर जनपद सोनीपत हरियाणा।
बरामदगी
1-01 अवैध तमंचा 315 बोर मय खोखा कारतूस।
2-01 कार व 09 पेटी अवैध शराब।
जनपद अमेठी/थाना संग्रामपुर
ऽ 25,000 रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार
ऽ 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जीवित कारतूस बरामद
दिनांक 28.10.2020 को थाना संग्रामपुर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर किठावर बार्डर पूरे मुहीबशाह के पास से पुरस्कार घोषित अपराधी आशीष कुमार उर्फ
-4-
राजू को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जीवित कारतूस बरामद हुये।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना संग्रामपुर पर पंजीकृत अभियोग में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 25,000 रू0 का पुरस्कार घोषित था।
इस संबंध में थाना संग्रामपुर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-आशीष कुमार उर्फ राजू नि0 गूंगेमऊ थाना जगदीशपुर अमेठी।
बरामदगी
1-01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जीवित कारतूस।
जनपद सीतापुर/थाना सिधौली
ऽ 20 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी
गिरफ्तार
दिनांक 28.10.2020 को थाना सिधौली पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर महमूदाबाद चैराहा, सिधौली से पुरस्कार घोषित अपराधी रिंकू को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जो थाना सिधौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 299/2020 धारा 2/3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 20 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था।
इस संबंध में थाना सिधौली पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-रिंकू निवासी मोहल्ला गाॅधीनगर कस्बा व थाना सिधौली,सीतापुर हालपता-कांशीराम कालोनी थाना कोतवाली ,सीतापुर।
मैनपुरी दन्नाहार
ऽ 20 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी
गिरफ्तार
दिनांक 28.10.2020 को थाना दन्नाहार पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर करहल चैराहे से पुरस्कार घोषित अपराधी विनोद को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना दन्नाहार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-212/2020 धारा 302/120बी /216 भादवि में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 20 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था।
इस संबंध में थाना दन्नाहार पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-विनोद निवासी किशनपुर थाना ऐरवा कटरा जनपद औरैया।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर /थाना दादरी
ऽ लूट की घटना का अनावरण,
ऽ पुलिस कार्यवाही में 02 अपराधी गिरफ्तार,
ऽ लूटी की मोटर साइकिल, 02 अवैध तमंचे मय जीवित व खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद
दिनांक 27.10.2020 को थाना दादरी पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर दादरी पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर मोटर साइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में 02 अभियुक्त 1-नाजिम 2-शाकिर घायल हो गये ,जिन्हें गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गयी मोटर साइकिल, 02 अवैध तमंचा 315 बोर मय जीवित व खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद हुयी। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है,जो हाईवे पर लूटपाट की घटना कारित करते है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद बुलन्दशहर एवं गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों पर हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, आम्र्स एक्ट आदि के 14 अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से बरामद मोटर साइकिल मु0अ0सं0-730/2020 धारा 392/411 भादवि से सम्बन्धित है।
-6-
इस संबंध में थाना दादरी पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-नाजिम निवासी बीसा कालोनी थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर ।
2-शाकिर निवासी बीसा कालोनी थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर
बरामदगी
1- लूटी गयी मोटर साइकिल, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल।
2- 02 अवैध तमंचा 315 बोर मय जीवित व खोखा कारतूस।
जनपद बिजनौर/थाना नूरपुर
ऽ 15-15 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित 02 अपराधी
गिरफ्तार
दिनांक 28.10.2020 को थाना नूरपुर एवं क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर नहटौर चैराहे से पुरस्कार घोषित 02 अपराधी, 1-प्रीतम, 2-सुमित को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना चाॅदपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 543/2020 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 15-15 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था।
इस संबंध में थाना नूरपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-प्रीतम निवासी दतियाना थाना चांदपुर, जनपद बिजनौर।
2-सुमित निवासी ग्राम दतियाना थाना चांदपुर, जनपद बिजनौर ।
जनपद बुलन्दशहर/थाना अनूपशहर
ऽ 02 वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 13 मोटर साइकिल,
ऽ 02 अवैध तमंचा मय 05 जीवित कारतूस बरामद
दिनांक 27/28.10.2020 की रात्रि थाना अनूपशहर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर मुखैना नहर पुल से 02 वाहन चोर 1-रोहन उर्फ रिंकू, 2-शकील को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से चोरी की 13 मोटर
साइकिल, 01 अवैध तमंचा 315 बोर, व 3 जीवित कारतूस व 01 अवैध तमंचा 12 बोर 02 जीवित कारतूस बरामद हुये।
-7-
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के वाहन चोर है, पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा जनपद बुलन्दशहर, व उत्तराखण्ड प्रांत के विभिन्न थाना क्षेत्रों से वाहन चोरी करना स्वीकार किया।
इस संबंध में थाना अनूपशहर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-रोहन उर्फ रिंकू निवासी नंगलाकलां खैर बाईपास रोड़ गणेशनगर थाना बन्नादेवी, जनपद अलीगढ़।
2-शकील निवासी सुनान थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी
1-कब्जे/निशादेही से चोरी की 13 मोटर साइकिल
2-01 अवैध तमंचा 315 बोर, व 3 जीवित कारतूस व 01 अवैध तमंचा 12 बोर, 02 जीवित कारतूस
जनपद मुरादाबाद/थाना डिलारी
ऽ अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन कर रहे 04 अपराधी गिरफ्तार
ऽ 23 निर्मित/अर्द्धनिर्मित अवैध तमंचे विभिन्न बोर, कारतूस, शस्त्र बनाने के उपकरण व पुर्जे आदि बरामद
दिनांक 28.10.2020 को थाना डिलारी पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम नाखूनका से अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित कर रहे 04 अपराधी 1-मुकेश कुमार, 2-प्रशान्त, 3-जयपाल, 4-राजाराम को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 23 निर्मित/अर्द्धनिर्मित अवैध तमंचे विभिन्न बोर, 04 जीवित, 01 खोखा कारतूस व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण पुर्जे आदि बरामद हुये।
इस संबंध में थाना डिलारी पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- मुकेश कुमार निवासी ग्राम नाखूनका थाना डिलारी जनपद मुरादाबाद।
2-प्रशान्त निवासी ग्राम नाखूनका थाना डिलारी जनपद मुरादाबाद।
3-जयपाल निवासी ग्राम नाखूनका थाना डिलारी जनपद मुरादाबाद।
4-राजाराम निवासी ग्राम नाखूनका थाना डिलारी जनपद मुरादाबाद।
बरामदगी
1-23 निर्मित/अर्द्धनिर्मित, अवैध तमंचे विभिन्न बोर, 04 जीवित, 01 खोखा कारतूस
2-अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण, पुर्जे आदि।
-8-
कमिश्नरेट गौतमबुद्वनगर
ऽ एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर करोड़ो रू0 की धोखाधड़ी करने वाले 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
ऽ 96 रीराइटेबल एटीएम कार्ड, 02 कार्ड क्लोनिंग माॅडयूल, 02 लैपटाप, 07 मोबाइल फोन, 02 पिनहोल कैमरा, 03 पिनहोल कैमरा बैटरी, 01 डेटाकार्ड, 02 पेनड्राइव, 01 मेमोरी कार्ड, 17 सीट डेबिट कार्ड का डाटा, इलेक्ट्रानिक उपकरण व 10,000 रू0 नगद बरामद
दिनांक 28.10.2020 गौतमबुद्वनगर साईबर क्राइम टीम द्वारा सूचना के आधार पर कासा ग्रान्ड सोसाइटी सेक्टर आई-5 ग्रेटर नोएडा के पास से 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 96 रीराइटेबल एटीएम कार्ड, 02 कार्ड क्लोनिंग माडयूल, 02 लैपटाप, 07 मोबाइल फोन, 02 पिनहोल कैमरा, 03 पिनहोल कैमरा बैटरी, 01 डेटाकार्ड, 02 पेनड्राइव, 01 मेमोरी कार्ड, 17 सीट डेबिट कार्ड का डाटा, इलेक्ट्रानिक उपकरण व 10,000 रू0 नगद बरामद हुये।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जो एटीएम कार्ड क्लोनिंग कर एटीएम से अवैध रूप से पैसे निकाल लेते है। उक्त के संबंध में कमिश्नरेट गौतमबुद्वनगर, गाजियाबाद के विभिन्न थानों पर 13 अभियोग पंजीकृत है। इस संबंध में गौतमबुद्वनगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-ओमोन बेन्सन ओगबीडे निवासी लागोस नाईजीरिया। हालपता-फ्लैट नं0 ए-502 स्टैलर माई सिटी होम्स ओमीक्रोन-3 थाना सूरजपुर गौतमबुद्वनगर।
2-जोनसन उसरो निवासी केन्या। हालपता फ्लैट नं0 ए-1205 कासा ग्रान्ड सेक्टर आई-5 ग्रेटर नोएडा।
बरामदगी
1-96 रीराइटेबल एटीएम कार्ड, 02 कार्ड क्लोनिंग माडयूल, 02 लैपटाप, 07 मोबाइल फोन, 02 पिनहोल कैमरा, 03 पिनहोल कैमरा बैटरी, 01 डेटाकार्ड, 02 पेनड्राइव, 01 मेमोरी कार्ड, 17 सीट डेबिट कार्ड का डाटा, इलेक्ट्रानिक उपकरण व 10,000 रू0 नगद।
श्रावस्ती/थाना सिरसिया (प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप अभियुक्त को आजीवन कारावास व 50 हजार रूपये के अर्थदण्ड की सजा)
श्रावस्ती पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा0 न्यायालय एएसजे पाक्सो प्रथम श्रावस्ती द्वारा थाना सिरसिया पर पंजीकृत अभियोग अन्तर्गत धारा 363/366/376 भादवि व 5/6 पाॅक्सो एक्ट में अभियुक्त महेश को आजीवन कारावास की सजा एवं 50 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image