Friday, Apr 26 2024 | Time 12:17 Hrs(IST)
image
बिजनेस


एपीडा ने यूएई के क्रेताओं के लिए जारी किया मोटे अनाज पर ई-कैटलॉग

एपीडा ने  यूएई के क्रेताओं के लिए जारी किया मोटे अनाज पर ई-कैटलॉग

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (वार्ता) भारत से मिलेट्स (ज्वार, बाजरा और मोटे अनाज) तथा इसके मूल्य वर्धित उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ वीडियो क्रांफ्रेंसिंग सुविधा के जरिए क्रेता-विक्रेता बैठक का आयोजन किया।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार एपीडा ने इस अवसर पर यूएई के लिए ई-कैटलॉग (डिजिटल विवरण सूची) जारी की। इस कैटलॉग में भारतीय बाजरा में उपलब्ध मिलेट्स (मोटे अनाज) और उनके मूल्यवर्धित उत्पादों की सूची, सक्रिय निर्यातकों की सूची, इस क्षेत्र में काम करने वाले स्टार्ट-अप, एफपीओ और आयातक/खुदरा श्रृंखला/हाइपर बाजार आदि की जानकारी शामिल है।

यूएई में भारतीय राजदूत संजय सुधीर के नेतृत्व में वहां स्थित भारतीय मिशन के सहयोग से आयोजित इस बैठक में यूएई के लिए ई-कैटलॉग को भारतीय दूतावास और बाजरा आपूर्ति श्रृंखला में संभावित आयातकों, निर्यातकों, स्टार्ट अप और अन्य हितधारकों को वितरित किया गया।

बयान के मुताबिक इस बैठक में कई आयातकों, निर्यातकों, स्टार्ट-अप और अन्य हितधारकों ने भाग लिया और बाजरा और इसके मूल्य वर्धित उत्पादों के निर्यात अवसरों का पता लगाने के लिए एक-दूसरे के साथ बातचीत की।

भारतीय राजदूत श्री सुधीर ने कहा कि यूएई और क्षेत्र के अन्य बाजारों में भारतीय बाजरा और इसके मूल्य वर्धित उत्पादों के निर्यात के बड़े अवसर हैं।

एपीडा के अध्यक्ष एम अंगमुथु ने कहा, “एपीडा टीम दुनिया भर में भारतीय मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए निर्यातकों, बाजरा उत्पादकों, महिला एफपीओ आदि को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है।”

एपीडा ने दक्षिण अफ्रीका, दुबई, जापान, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, सऊदी अरब, सिडनी, जर्मनी, ब्रिटेन और अमेरिका में भी विभिन्न हितधारकों के साथ मिलेट्स के प्रचार के लिए आयोजित कार्यक्रम करने की तैयारी की है।

मनोहर, उप्रेती

वार्ता

More News
निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

26 Apr 2024 | 10:38 AM

मुंबई, 25 अप्रैल (वार्ता) इस समय चल रहे आम चुनावों के वातावरण में बाजार के भविष्य को लेकर उत्सुकताओं के बीच वित्तीय प्रबंधन क्षेत्र की फर्म प्रभुदास लीलाधर (पीएल) ने गुरुवार को कहा कि यदि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार फिर से सत्ता में लौटती है तथा अनुमानों के अनुसार मानसून अच्छा रहता है तो भारत में शीर्ष 50 शेयरों पर आधार निफ्टी शेयर सूचकांक दिसंबर के अंत तक 25,810-27100 दायरे तक पहुंच सकता है।

see more..
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image