Friday, Apr 26 2024 | Time 12:31 Hrs(IST)
image
बिजनेस


एयरटेल का मुनाफा 78 फीसदी घटा

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) दूरसंचार क्षेत्र में जारी गलाकाट प्रतिस्पर्धा से इस क्षेत्र की सबसे बड़ी निजी कंपनी भारती एयरटेल का इस वर्ष मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 78 फीसदी घटकर 83 करोड़ रुपये पर आ गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 373 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी के निदेशक मंडल की आज हुयी बैठक के बाद जारी बयान में भारती एयरटेल के भारत और दक्षिण एशिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल विट्टल ने कहा कि भारत में टैरिफ वैश्विक औसत स्तर से अभी काफी नीचे होने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय टर्मिनेशन शुल्क में कमी किये जाने का असर भी हुआ है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017-18 की अंतिम तिमाही में भारती एयरटेल (इंडिया ए एस) का कुल राजस्व 19634 करोड़ रुपये रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 21935 करोड़ रुपये की तुलना में 10.5 प्रतिशत कम है।
उन्होंने कहा कि मार्च में समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ 1099 करोड़ रुपये रहा है जो मार्च 2017 में समाप्त वित्त वर्ष के 3800 करोड़ रुपये की तुलना में 71 प्रतिशत कम है। इसी तरह से इस अवधि में कंपनी का कुल कारोबार भी वर्ष 2016-17 में 95468 करोड़ रुपये रहा था जो इस वर्ष मार्च में समाप्त वित्त वर्ष में 12.3 प्रतिशत घटकर 83,688 करोड़ रुपये पर आ गया।
उन्होंने कहा कि राजस्व और लाभ में गिरावट आ रही है जबकि ग्राहक आधार बढ़ रहा है। मार्च 2017 में कंपनी के कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या 37.63 करोड़ थी जो मार्च 2018 में 5.1 प्रतिशत बढ़कर 39.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी। इस दौरान भारत में कंपनी के मोबाइल ग्राहकों की संख्या 29 करोड़ की तुलना में 4.9 प्रतिशत बढ़कर 30.41 करोड़ पर पहुंच गयी। अफ्रीका में भी कंपनी के मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्या 6.1 प्रतिशत बढ़कर 8.9 करोड़ पर पहुंच गयी है। दक्षिण एशिया में भी उसके ग्राहकाें की संख्या 5.4 प्रतिशत बढ़कर 22.67 लाख हो गयी है।
श्री विट्टल ने कहा कि निदेशक मंडल ने पांच रुपये अंकित मूल्य के प्रति शेयर पर 2.50 रुपये का अंतिम लाभांश देने का प्रस्ताव किया है। कंपनी ने 2.84 रुपये का अंतरिम लाभांश दिया था। इस तरह कुल मिलाकर 5.34 रुपये का लाभांश दिया जायेगा।
शेखर सत्या
वार्ता
More News
निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

26 Apr 2024 | 10:38 AM

मुंबई, 25 अप्रैल (वार्ता) इस समय चल रहे आम चुनावों के वातावरण में बाजार के भविष्य को लेकर उत्सुकताओं के बीच वित्तीय प्रबंधन क्षेत्र की फर्म प्रभुदास लीलाधर (पीएल) ने गुरुवार को कहा कि यदि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार फिर से सत्ता में लौटती है तथा अनुमानों के अनुसार मानसून अच्छा रहता है तो भारत में शीर्ष 50 शेयरों पर आधार निफ्टी शेयर सूचकांक दिसंबर के अंत तक 25,810-27100 दायरे तक पहुंच सकता है।

see more..
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image