Friday, Apr 26 2024 | Time 22:39 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


एसएसपी बनने से पहले मेरी भी पुलिस के बारे में अच्छी राय नहीं थी: उपेंद्र

एसएसपी बनने से पहले मेरी भी पुलिस के बारे में अच्छी राय नहीं थी: उपेंद्र

सहारनपुर, 15 नवंबर (वार्ता) भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी उपेंद्र अग्रवाल ने कहा है कि एसएसपी बनने से पहले पुलिस के बारे में उनकी भी धारणा आम लोगों जैसी पुलिस विरोधी ही थी, लेकिन अब उनके नजरिये में काफी बदलाव आया है।

सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल बुधवार रात कस्बा देवबंद में एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथित बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि एसएसपी बनने के बाद उन्होंने पुलिस विभाग को देखा तो उनके नजरिए में काफी बदलाव आया है। अब उन्हें पुलिस का बचाव करना पड़ता है। वह मानते हैं कि यदि लोग अपने आचरण को सुधार लें तो थानों पर लटक जाएंगे। लेकिन लोग अपनी कमियां, खामियां देखने के बजाए दूसरों को उन्हीं वजहों के लिए आरोपित करते हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस का कार्य ऐसा है कि जिसमें कोई भी उसे धन्यवाद देना नहीं चाहेगा। पुलिस के पास हमेशा दो पक्ष आते हैं जिसमें से एक पक्ष हमेशा ही नाराज होगा। सहारनपुर जिले का उल्लेख करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि 1500 पुलिस कर्मियों के बूते 40 लाख की आबादी को नियंत्रित करना बिना जनविश्वास के भरोसे संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस और आम लोगों के बीच भरोसा बढ़ रहा है ।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्टपति पदक से सम्मानित धर्मपाल महाजन ने की जबकि संचालन सुरेंद्र सिंघल द्वारा किया गया।

गौरतलब है कि 2005 बेच के आईपीएस उपेंद्र अग्रवाल करीब छह माह सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात रहे । कार्यक्रम की सूचना के बाद ही उनके गाजियाबाद इसी पद पर स्थानांतरित किए जाने की खबरें मिलने पर समारोह में मौजूद लोगों की प्रतिक्रिया थी कि उपेंद्र अग्रवाल का देवबंद के नागरिकों से मिलन कार्यक्रम विदाई कार्यक्रम साबित हो गया।

image