Friday, Apr 26 2024 | Time 08:07 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


औरैया में चार दिन से लापता प्रॉपर्टी डीलर के तलाश को चस्पा किए गए पोस्टर

औरैया, 08 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के औरैया में रविवार से लापता प्रॉपर्टी डीलर का कोई सुराग न मिलने पर पुलिस ने जगह-जगह पोस्टर चस्पा किये हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर भी पोस्टर वायरल कर पुलिस सुराग लगाने में लोगों से सहयोग मांग रही है।
पुलिस सूत्रों से बुधवार को यहां बताया कि कानपुर देहात के गांव लक्ष्मणपुर पिलख निवासी अमित दुबे उर्फ टिंकू दुबे (44) जो लखनऊ के विजयपंत खंड लखनऊ में रहकर प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। गत चार जुलाई को अपनी ईको स्पोर्ट कार यूपी 32 जीएल 9252 से किसी काम से मथुरा गया था। जहां से रात में वापस गांव लौटते समय उसकी अपनी पत्नी मांडवी, पिता कमलेश दुबे व ससुर अशोक तिवारी से फोन पर बात भी हुई थी। इसी दौरान औरैया की सीमा में नेशनल हाईवे पर अनंतराम टोल प्लाजा पार करते समय रात करीब 12:07 बजे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में भी देखा गया था। इसके बाद पांच जुलाई की सुबह उसकी कार दिबियापुर रोड़ पर लखन वाटिका के पास लावारिस हालत में मिली।
उन्होंने बताया कि लावारिस कार की जानकारी होने पर फोरेंसिक टीम द्वारा उसे खोलने पर उसके अंदर कार की चाभी एवं एक पर्स जिसमें एसआई राजीव कुमार यादव के नाम का आईकार्ड, एक बच्चे का आईकार्ड व एक समाचार पत्र का अमित के नाम जारी प्रेस कार्ड भी मिला। इसके अलावा खून के धब्बे लगा एक रूमाल व शर्ट का फटा टुकड़ सहित गाड़ी के चालक के पास गेट के नीचे हिस्से पर खून के धब्बे भी मिले थे। अमित की पत्नी माण्डवी ने शर्ट का टुकड़ा अमित का बताया था। उन्होंने बताया कि अमित के पिता कमलेश दुबे ने उसी दिन सदर थाना क्षेत्र में अनहोनी की आशंका जताते हुए अज्ञात के विरुद्ध अमित का अपहरण किए जाने का मुकदमा पंजीकृत कराया था।
सूत्रों ने बताया कि तीन दिन तक कई बिंदुओं पर जांच और तलाश के बाद भी अमित का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को अमित के गुमशुदा होने के जगह-जगह पोस्टर लगवाये हैं। जिसमें कहा गया है कि उक्त व्यक्ति जिस सज्जन को दिखाई दे या जानकारी हो तो वह क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक सदर कोतवाली व निरीक्षक अपराध सदर कोतवाली के मोबाइल नंबर क्रमश: 9454401442, 9454402883 व 9559279157 पर अवगत करायें।
सदर क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र नाथ यादव के मुताबिक अमित की तलाश को जिले भर में पुलिस के अलावा प्राइवेट संपर्क सूत्रों को अलर्ट कर दिया गया है, साथ ही रेलवे ट्रैक पर भी उसकी तलाश कराई गई है। इसको लेकर आरपीएफ व पुलिस को सतर्क कर दिया गया है। अमित की हर जगह तलाश की जा रही है। रेलवे ट्रैक पर भी खोजबीन की जा रही है।
सं भंडारी
वार्ता
More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image