Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:02 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में सभी जिला इकाइयां की भंग

लखनऊ 24 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने सोमवार को पार्टी की सभी जिला एवं शहर इकाइयों को भंग कर दिया और संगठन की मजबूती के लिये कई अहम बदलाव किये।
राज्य में आगामी विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को बारीकी से परखने के लिये पार्टी ने दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।
कांग्रेस महासचिव (पूर्वी उत्तर प्रदेश) प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू को पूर्वी उत्तर प्रदेश का संगठनात्मक प्रभारी बनाया है। पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल ने सोमवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। पार्टी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया जल्द ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संगठनात्मक प्रभारी के नाम का एलान करेंगे। इसी के साथ राज्य में कांग्रेस के पुर्ननिर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी।
उन्होने बताया कि कांग्रेस की नयी जिला कमेटियों में 50 फीसदी से अधिक पदाधिकारी 40 वर्ष की कम आयु के होंगे जबकि इनमें महिलाओं की तादाद कम से कम एक तिहाई होगी। पार्टी दो अनुशासनात्मक कमेटियों का भी गठन करेगी जिनमें एक पश्चिमी और एक पूर्वी उत्तर प्रदेश में होगी। ये कमेटियां हाल ही में सम्पन्न लोकसभा चुनाव के दौरान अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी तत्वों को चिन्हित करेंगी। हर कमेटी में तीन तीन सदस्य होंगे।
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में सिर्फ एक सीट पर संतोष करना पडा । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भाजपा की स्मृति इरानी से पराजित होकर अपनी पारंपरिक सीट अमेठी से हाथ धोना पडा था। इस चुनाव में कांग्रेस ने 67 सीटो पर प्रत्याशी खडे किये थे लेकिन उसे मात्र छह फीसदी वोट ही हासिल हो सके थे।
प्रदीप
वार्ता
image