Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:14 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कोताही बरतने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की चेतावनी

देहरादून 19 जनवरी(वार्ता) उत्तराखंड के देहरादून जिले के अपर जिला अधिकारी अरविंद पांडेय को भ्रष्टाचार के आरोप में पदच्युत करने और सतर्कता विभाग द्वारा जांच के आदेश जारी करने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फिर अधिकारियों को चेतावनी दी है।
श्री त्रिवेंद्र ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि गुड गवर्नेंस के तहत अधिकारियों को सुधार का मौका दिया। इसके बावजूद कोई नहीं सुधरता है तो उन पर कारवाई की गई है। आगे भी कुछ खामियां पाये जाने और जनहित के कार्यों में लापरवाही दिखाने वाले अधिकारियों पर सख्त कारवाई की जायेगी।
उन्होंने कहा कि गैरसैंण ग्रीष्माकालीन राजधानी खूबसूरत और आकर्षक हो, उस दृष्टि से उसको विकसित किया जा रहा है। गैरसैंण में जब विधानसभा होती है तो दूरस्थ क्षेत्रों की समस्याएं सामने आती हैं। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों के लोग देहरादून कम आ पाते हैं, गैरसैंण में उन्हें अपनी बात रखने का मौका मिल जाता है। इससे धरातलीय सच्चाई भी सामने आती हैं।
सं.संजय
वार्ता
image