Friday, Apr 26 2024 | Time 06:45 Hrs(IST)
image
दुनिया


काबुल में आत्मघाती विस्फोट में 48 लोगों की मौत

काबुल में आत्मघाती विस्फोट में 48 लोगों की मौत

काबुल 22 अप्रैल (रायटर) अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज एक मतदाता पंजीकरण केन्द्र के बाहर हुये आत्मघाती बम हमले में कम से कम 48 लोग मारे गये और 112 अन्य घायल हो गये।

काबुल पुलिस के कार्यकारी प्रमुख मोहम्मद दाऊद अमीन ने बताया कि स्थानीय समयानुसार करीब सुबह10 बजे आत्मघाती हमलावर ने केन्द्र के बाहर स्वयं को बम से उड़ा लिया।

यह धमाका पश्चिमी काबुल के दश्त-ए-बर्ची क्षेत्र में हुआ। इस क्षेत्र में देश के अल्पसंख्यक शिया हजारा समुदाय के लोग रहते हैं।

पिछले सप्ताह अन्य मतदाता पंजीकरण केन्द्रों पर भी इसी प्रकार के हमले हुए थे। इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है। आईएस की समाचार एजेंसी अमाक ने इस आत्मघाती विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। हालांकि आईएस ने इस मामले में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है।

आजाद आशा

रायटर

image