Friday, Apr 26 2024 | Time 10:04 Hrs(IST)
image
बिजनेस


कीमती धातुओं में तेजी

कीमती धातुओं में तेजी

मुंबई 25 अक्टूबर (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय बाजार पर रही तेजी से मिले समर्थन के बल पर बीते सप्ताह घरेलू स्तर पर कीमती धातुओं में बढोतरी दर्ज की गयी।

समीक्षाधीन अवधि में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 2.33 डॉलर की बढ़त लेकर 1911.4डॉलर प्रति औंस पर और अमेरिका सोना वायदा 10.90 डॉलर की तेजी लेकर 1914.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चाँदी हाजिर 0.43 डॉलर चढ़कर 24.78 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।

घरेलू स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी रही। मल्टी कमाेडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोना 285 रुपये बढ़कर सप्ताहांत पर 51020 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना मिनी 168 रुपये की बढ़त के साथ 50963 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया।

चाँदी 1039 रुपये की चमक के साथ 62953 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। चाँदी मिनी 1024 रुपये की बढ़त के साथ 62940 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।

शेखर

वार्ता

More News
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image