Friday, Apr 26 2024 | Time 05:52 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


कोयला ब्लॉक नीलामी मामले में हेमंत ने सर्वोच्च न्यायालय का आभार जताया

कोयला ब्लॉक नीलामी मामले में हेमंत ने सर्वोच्च न्यायालय का आभार जताया

रांची, 14 जुलाई (वार्ता) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कोयला ब्लॉक की नीलामी के खिलाफ राज्य सरकार की याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति देने पर सर्वोच्च न्यायालय का आभार जताया है।

श्री सोरेन ने ट्वीट कर कहा, “ कोयला ब्लॉक की नीलामी के खिलाफ राज्य सरकार की याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति देने पर सर्वोच्च न्यायालय का आभार। राज्य सरकार पर्यावरण, वनों और वन में निवास करने वाले समुदायों को सुरक्षित करने के लिए सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।”

उल्लेखनीय है कि कोयला ब्लॉक नीलामी के खिलाफ झारखंड सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। न्यायालय ने याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति दे दी है। न्यायालय ने केंद्र को वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला ब्लॉक नीलामी के खिलाफ झारखण्ड सरकार की याचिका पर चार सप्ताह के अंदर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।

सतीश सूरज

वार्ता

image