Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:50 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


क्लर्क 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

खरगोन, 30 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के कसरावद में आज शाम आर्थिक अपराध अन्वेषण इंदौर के दल ने एक क्लर्क काे 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त सहायक शिक्षक रमेश चंद्र मुजाल्दे की शिकायत पर डीएसपी अनिरुद्ध वादिया के नेतृत्व में गठित दल ने आज कसरावद के बस स्टैंड पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिनगुन में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 अखिलेश पगारे को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।
अखिलेश पगारे अपने साथ रिश्वत लेने के लिए शेरू मालाकार नामक व्यक्ति को भी साथ में लेकर आए थे। शेरू मालाकार ने रमेशचंद्र से रिश्वत की राशि लेने के बाद अखिलेश पगारे को प्रदान कर दी। शेरू मालाकार को भी आरोपी बनाया गया है। शिकायत के मुताबिक फरवरी 2021 में सेवानिवृत्त हुए रमेश चंद्र मुजाल्दे की पेंशन व अन्य स्वत्व का निर्धारण एवं भुगतान करने के एवज में अखिलेश पगारे द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी। पूर्व में मांगे गए एक लाख रुपए में से 13 हजार रुपए पहले ही दिए जा चुके थे।
सं बघेल
वार्ता
image