Friday, Apr 26 2024 | Time 10:00 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कुशीनगर में सरकारी स्कूलों में पिछले वर्षो की अपेक्षा अधिक बच्चों का हुआ नामांकन

कुशीनगर, 27 अक्टूबर(वार्ता) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कोरोना संकट के चलते कक्षा एक से आठ तक के स्कूल बंद हैं, लेकिन इन स्कूलों में नामांकन पिछले साल की अपेक्षा बढ़ा है।
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि 30 सितंबर को जिले भर से एकत्रित रिपोर्ट में पिछले सत्र के मुकाबले इस साल 5299 बच्चों का अधिक नामांकन हुआ है। बेसिक शिक्षा विभाग इस बढ़े नामांकन की वजह बड़े शहरों से लौटे मजदूरों का बच्चों का नामांकन सरकारी प्राइमरी स्कूलों में कराना मान रहा है। इस बढ़ी संख्या के लिए अब ड्रेस व पुस्तक आदि का इंतजाम किया जा रहा है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने बताया कि इस संकट के दौर में सरकारी स्कूलों पर लोगों का भरोसा बना रहना विभाग के लिए सुखद संकेत है। अब अध्यापकों की जिम्मेदारी है कि बेहतर पढ़ाई से अभिभावकों के भरोसे को बनाए रखा जाए। आने वाले वर्षों में यह बढ़ी संख्या बरकरार रह सके। अभी पुरानी छात्रसंख्या के आधार पर ही स्कूल ड्रेस, पुस्तक आदि का आवंटन किया गया है। जल्द ही बढ़ी हुई संख्या के लिए ड्रेस, पुस्तक आदि का आवंटन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से संचालित कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में हर संभव उपाय के बाद भी नामांकन नहीं बढ़ रहा था। इन सरकारी स्कूलों के प्रति आम लोगों की धारणा अच्छी नहीं थी, लेकिन कोरोना कॉल में सब कुछ बदल रहा है। संकट के चलते बड़े शहरों से पलायन करके गांव लौटे मजदूरों व अन्य लोगों में भी अब सरकारी स्कूलों के प्रति धारणा बदल रही है। शायद इसी का असर है कि इस वर्ष जुलाई में बिना अभियान चलाए ही सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ गया है। जबकि पिछले वर्षों में पुराने नामांकन संख्या को बचाए रखने में ही शिक्षकों को पसीना बहाना पढ़ता था।
बीएसए कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले सत्र में जिले में 282955 बच्चे नामांकित थे। जबकि इस वर्ष 30 सितंबर तक यह संख्या बढ़कर 288254 हो गई है।
प्राइमरी स्कूलों में बढ़े इस नामांकन के पीछे कोरोना कॉल को अहम वजह माना जा रहा है।
जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र, महामंत्री छेदी प्रसाद, प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी अनूप सिंह, आदर्श शिक्षक सुनील कुमार त्रिपाठी, मोहम्मद तारिक आदि का मानना है कि बड़े शहरों से लौटे मजदूरों ने बच्चों के नामांकन में सरकारी स्कूलों को प्राथमिकता में रखा है। इन शिक्षकों का मानना है कि लॉकडाउन के दौरान भी ऑनलाइन क्लास, स्कूल ड्रेस वितरण, एमडीएम का राशन व कन्वर्जन कास्ट सीधे बच्चों तक पहुंचाने की सार्थक कवायद का लोगों पर सकारात्मक असर हुआ है। इसके चलते लोगों ने स्वेच्छा से ही अपने बच्चों का नामांकन गांव के स्कूल में कराया है।
सं भंडारी
वार्ता
More News
योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

25 Apr 2024 | 10:58 PM

इटावा, 25 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्यनारायण भगवान के प्रसाद को चूरन कह कर हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया है।

see more..
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
image