Friday, Apr 26 2024 | Time 17:36 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


किसानों को सर्वाेच्च प्राथमिकता दे रही सरकार : मोदी

किसानों को सर्वाेच्च प्राथमिकता दे रही सरकार : मोदी

कोयंबटूर 25 फरवरी( वार्ता) देश की प्रगति में किसानों तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को अहम बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि आत्मनिर्भर भारत योजना में इनकी भूमिका सबसे अधिक मूल्यवान है।

श्री मोदी ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केवल विकास का पारंपरिक दृष्टिकोण के तहत अधिक मुखर हित समूहों पर ध्यान दिया गया जबकि इसके दो वर्गों- छोटे व्यवसायी और किसानों को नजरअंदाज कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार और

तमिलनाडु में राज्य सरकार ने काम किया है वह सहकारी संघवाद का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।

श्री मोदी ने कहा,“मैं धन पैदा करने और मूल्य जोड़ने के लिए कोयम्बटूर के एमएसएमई की सराहना करना चाहता हूं। एमएसएमई की मदद करने के लिए भारत सरकार ने कई कदम उठाए हैं। राजग सरकार ने इन दोनों वर्गों (किसानों एवं एमएसएमई) को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।

संजय

जारी.वार्ता

image