Friday, Apr 26 2024 | Time 14:26 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कमलनाथ ने किया था विशेष कृषि क्षेत्र विकसित करने का वादा : शिवराज

भोपाल, 08 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि कांग्रेस झूठ बोलने में माहिर है और वे जनता को याद दिलाना चाहते हैं कि श्री कमलनाथ ने अपने वचन पत्र में एक वादा विशेष कृषि क्षेत्र विकसित करने का भी किया था।
श्री चौहान ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि उनके प्रश्नों पर खिसियानी बिल्ली की तरह इधर-उधर की बातें की जा रही हैं। कांग्रेस झूठ बोलने में माहिर है, झूठे वचन पत्र पर ही उन्होंने पिछली बार वोट मांगे थे और कोई वचन पत्र पूरा नहीं किया।
मुख्यमंंत्री ने कहा कि कांग्रेस के वचन पत्र का एक और वादा जनता को याद दिलाना जरूरी है। कांग्रेस ने कहा था कि 200 से लेकर 500 हेक्टेयर विशेष कृषि क्षेत्र विकसित किए जाने के साथ एक ही स्थान पर कृषि उपकरण, सिंचाई विद्युत, बीज उपचार, मिट्टी परीक्षण, भंडारा की सुविधा देने और इन क्षेत्रों को मंडी कर से मुक्त किया जाएगा। ये वादा श्री कमलनाथ और कांग्रेस ने किया था।
उन्होंने कहा कि झूठे वादे करना और भूल जाना, झूठ बोलना और जनता को भ्रमित करना, ये कांग्रेस और श्री कमलनाथ का काम रहा है।
गरिमा
वार्ता
image