Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:04 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कर्नाटक सरकार ने कोरोना प्रतिबंधो में दी थोड़ी ढील

बेंगलुरु 25 मई (वार्ता) कर्नाटक सरकार ने विमान चालक दल के सदस्यों और केंद्र सरकार के कर्मचारियों सहित अन्य राज्यों से आ रहे लोगों को कोरोना वायरस के कारण लागू प्रतिबंधो में सोमवार को ढील देने का निर्णय किया।
कर्नाटक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के आयुक्त ने सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि केंद्र या राज्य सरकारों के मंत्रियों और राज्य का दौरा करने वाले अधिकारियों को 14 दिनों के लिए अनिवार्य क्वारंटाइन से गुजरने से छूट दी गई है।
इसके अलावा बयान में यह भी कहा गया है कि जो लोग कर्नाटक आने से पहले के दो दिनों के भीतर आइसीएमआर की मान्यता प्राप्त वाले परीक्षण प्रयोगशालाओं द्वारा जारी कोविड 19 की नकारात्मक जांच रिपोर्ट दाखिल कर राज्य में प्रवेश करने वाले लोगों को भी अनिवार्य संस्थागत संगरोध से गुजरने से छूट दी जाएगी। उन्हें हालांकि अपने-अपने घरों में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा।
राज्य सरकार ने एयरलाइंस के उड़ान चालक दल और आधिकारिक ड्यूटी वाले कर्मचारियों को भी 14 दिन के अनिवार्य क्वारंटाइन में रहने से छूट देने का निर्णय लिया है।
जतिन
वार्ता
image