Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:51 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कश्मीरी छात्रों ने किया ताज का दीदार

कश्मीरी छात्रों ने किया ताज का दीदार

मथुरा, 14 अक्टूबर (वार्ता) जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से आये छात्रों के एक दल ने सोमवार को विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक धरोहर ताजमहल का दीदार किया।

छात्रों के 15 सदस्यीय दल का नेतृत्व एक शिक्षक कर रहे थे। ताजमहल के छात्र आगरा के किले की सुन्दरता से रूबरू हुए। दिल्ली वापसी से पूर्व उन्होंने एयरबोर्न गैलरी को भी देखा। छात्रों ने इस भ्रमण के लिये सेना के प्रति आभार जताया।

मध्य कमान की एक प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू-कश्मीर एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र के स्कूली बच्चों को प्रेरित करने के उद्देश्य से सेना द्वारा बड़ी संख्या में शैक्षणिक जागरूकता और क्षमता निर्माण भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इस दल को दिल्ली एवं आगरा भ्रमण के लिए 10 अक्टूबर को रवाना किया गया था।

उन्होने बताया कि 11 और 12 अक्टूबर को दिल्ली में अपने प्रवास के दौरान दल के सदस्यों ने लाल किला, दिवान-ए-खास, जामा मस्ज़िद, इण्डिया गेट, मुगल गोर्डेन, नव निर्मित नेशनल वार मेमोरियल तथा एमिटी इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी का भ्रमण किया।

सं प्रदीप

वार्ता

image