Friday, Apr 26 2024 | Time 11:48 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


गांव का पटेल बनने की बात को लेकर हत्या करने वाले सात लोगाें को आजीवन कारावास

बड़वानी, 27 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा के अपर सत्र न्यायाधीश ने आज ग्राम पटेल बनने को लेकर एक व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में दोषी पाए जाने पर एक ही परिवार के सात लोगों को उम्र कैद की सजा सुनायी।
प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सेंधवा उदय सिंह मरावी ने कासिया उर्फ काशीराम, केसरिया उर्फ किशोर ,गुलाब ,रामलाल , सुनील, कालिया और दिनेश निवासी नानी झिरी थाना निवाली को धन सिंह की हत्या के आरोप में उम्र कैद की सजा से दंडित किया।
अभियोजन के अनुसार मृतक धनसिंग और आरोपियों के बीच गांव की पटेली को लेकर विवाद था। मृतक गांव का पटेल बनना चाहता था और आरोपी उसे पटेल नहीं बनने देना चाहते थे। इसी बात को लेकर 9 जुलाई 2018 को धन सिंह निवाली बजार करने गया था, जहां से लौटने के दौरान आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। धन सिंह का पुत्र नूरजया उसे बचाने आया, लेकिन उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया गया था।
मारपीट के कारण धन सिंह की मौत हो गयी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र पेश किया था।
सं प्रशांत
वार्ता
image