Friday, Apr 26 2024 | Time 16:52 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


गरीबों और मजदूरों के ठहरने और भोजन के लिए शासकीय हॉस्टल सहित नौ भवन अधिग्रहित

जबलपुर, 29 मार्च (वार्ता) नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन एवं कर्फ्यू की स्थिति की वजह से गरीबों और मजदूरों को ठहरने और भोजन आदि की व्यवस्था के लिए पांच शासकीय हॉस्टल और तीन धर्मशालाओं का अधिग्रहण किया गया है, जबकि संभागीय कुशवाहा समाज ने जिला प्रशासन को ग्वारीघाट झंडा चौक स्थित सामुदायिक भवन स्वेच्छा से प्रदान किया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर भरत यादव ने नगर निगम आयुक्त सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, नगर पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार व नायब तहसीलदार, सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासकीय हॉस्टल, धर्मशाला, परिसर व भवन का अधिग्रहण जिले से बाहर जाने वाले गरीब, मजदूरों के लिए किया गया है। यदि कोई मजदूर जिले से बाहर जाता है तो ऐसी स्थिति में इन भवनों में शरणार्थियों के ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image